तख़तपुर
राकेश मिश्रा
तख़तपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरा का सरपंच गांव की हरियाली का दुश्मन बन गया है।ग्रामीणों के विरोध के बाद भी जिद में वन विभाग द्वारा प्लांटेशन में लगाये गए सैकड़ो पेंडो को कटवाने के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे 17 बड़े-बड़े बबूल और पलाश के पेड़ों को बिना किसी प्रस्ताव और अनुमति के कटवा कर बेंच दिया है ।गांव वालों ने सरपंच की शिकायत एसडीएम और कलेक्टर से की है।

तख़तपुर जनपद के ग्राम पंचायत पूरा के सरपंच सत्येंद्र पोर्ते ने अपने पद का मद दिखाने के लिए ही एक तालाब के लिए वन विभाग द्वारा लगाये गए सैकड़ों पेड़ो को कटवा दिया है।जबकि ग्रामीण इस तालाब निर्माण और सरपंच के खिलाफ कलेक्टर और एसडीएम के यहां अपना विरोध दर्ज कराकर सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे है।ग्रामीणों ने शिकायत में लिखा है कि सरपंच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमानी कर रहा है।ग्रामीणों के विरोध के बाद भी गांव के हरे भरे पव्दों को कटवा रहा है।वन विभाग द्वारा लगाए गए करोड़ो रूपये के प्लांटेशन के पेंडो को कटवा दिया ।केवल इतना ही नही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे बबुल और पलाश के हरे भरे पेड़ों को बिना पंचायत प्रस्ताव के कटवाकर बेंच दिया है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया हैं कि सरपंच सत्येंद्र पोर्ते ने सचिव के साथ मिलकर गांव में फ़र्ज़ी बिल लगाकर विकास कार्य के लिए आबंटित राशि का गबन कर लिया है।



वहीं जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता का कहना है कि ग्रामीणों ने प्लांटेशन में तालाब निर्माण की शिकायत की है।तालाब निर्माण का कार्य रोक दिया गया है।सरपंच और सचिव के विरुद्ध जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।
वही सरपंच सत्येंद्र पोर्ते को उसके मोबाइल फ़ोन पर कई बार संपर्क करने पर भी उसने फ़ोन नही उठाया।