तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई,युवक की मौके पर ही हुई मौत

तख़तपुर

गोविंद सिंगरौल –

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई मौके पर ही हुई नव विवाहित युवक की मौततख़तपुर क्षेत्र के सकरी थाना क्षेत्र के गिरधौना ग्राम के कोलिहापारा में तेज रफ्तार बाइक की सड़क किनारे लगे पेंड के टकराने से मौके पर ही युवक की मौत हो गयी है।आस पास के लोगो ने इसकी सूचना 112 और 108 को दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। मृत युवक की ढाई महीने पहले ही शादी हुई थी ।

तेज रफ्तार ने एक और सुहागन की मांग का सिंदूर मिटा दिया है।तख़तपुर जनपद के सकरी थाना क्षेत्र के गिरधौना में एक नव विवाहित युवक की बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने मौके पर ही मौत हो गयी है।मृतक युवक की शादी ढाई महीने पहले ही हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरधौना निवासी ओमप्रकाश सिंगरौल पिता सेवक राम उम्र 22 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 10 बी डी 6838 से निकट के गांव कोड़ापुरी बरदुला की ओर से गिरधौना की ओर आ रहा था ।इसी दौरान उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई ।इससे उसके चेहरे और सिर पर जानलेवा चोट लगी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना को आस पास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना 112 और 108 को दी ।मौके पर पहुंचकर 108 के माध्यम से युवक के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए सिम्स भेज दिया गया है।

माँ और पत्नी की हालत खराब

घर के इकलौते बेटे ,जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी कि मौत की खबर सुनकर उसकी माँ और पत्नी दोनों बेहोश हो गयी है।और खबर लिखे जाने तक उनकी मूर्छा नही टूटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *