बिलासपुर
ब्यूरो –
अपनी बुआ के घर से वापस आ रही नाबालिग को उठाकर सुनसान जगह ले जाकर अनाचार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र के सकरी का है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने 20 जून को आकर प्राथमिकी दर्ज कराया कि उसकी बनालिग बेटी के साथ 13 जून को राजा उर्फ उपेंद्र वस्त्रकार ने जबरन सुनसान जगह में ले जाकर अनाचार किया है।प्रार्थिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 13 जून को शाम 6 बजे इसकी नाबालिग बेटी अपनी बुआ के घर से वापस आ रही थी।उसी समय हाफ़ा चौक के पास आरोपी उपेंद्र वस्त्रकार उर्फ राजा ने उसे जबरन अपनी स्कूटी में बैठा लिया और बटालियन रोड में आगे कच्ची रोड में बहतराई नाला के पास ले जाकर उज़के साथ अनाचार किया । मामले की गंभीरता से देखते हुए तत्काल घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल सकरी पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया था। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक द्वारा प्रकरण के आरोपी राजा उर्फ उपेंद्र वस्त्रकार उम्र 22 वर्ष साकिन काठाकोनी खजूरी नवागांव जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।