बिलासपुर
ब्यूरो –
कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के नियोजन और प्राथमिकता पर अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय में आयोजित वेबिनार में स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने भाग लिया ।इसमे टी एस सिंहदेव ने जहाँ स्वास्थ्य सुविधाओ में किये जा रहे विस्तार के कामो और वैक्सीनेशन योजना की जानकारी साझा की ,वहीं संसदीय सचिव ने कोरोना के लिए अलग विभाग बनाने की मांग रखी।
बिलासपुर के अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय में छत्तीसगढ़ में कोविड -19 के संदर्भ में स्वाथ्य सुविधाओ का नयोजन और प्रथमिकताये विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।इस वेबिनार में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में भाग लिया।साथ ही विश्व विद्यालय की कार्य परिषद सदस्य और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह भी शामिल हुई।
टी एस सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं पर सभी का अधिकार बनाने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ करने के प्रयासों तेजी से किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी विश्व के 10 मान्यता प्राप्त वैक्सीन में से केवल 4 ही भारत में उपलब्ध होने वाली है। भारत में वैक्सीन बनाने की क्षमता का तेजी से इजाफा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने साथ सुविधाओं को पिरामिड की तरह बताया ।उन्होंने कहा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के आशा मितानिन का कॉन्सेप्ट पूरे भारत देश में छत्तीसगढ़ राज्य से ही यह गया है। मंत्री महोदय ने बड़ी बारीकी से छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा एक नई स्वास्थ्य योजना श्री खूबचंद बघेल की स्मृति में में चालू करने की बात कही,जिसके अंतर्गत समस्त वर्ग लाभान्वित होंगे । राज्य में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है। वैक्सीन के संबंध में जो आम लोगों और ग्रामीण जनों में भ्रांतियां हैं, उनको दूर करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर छात्र बुद्धिजीवी वर्ग समाजसेवी इनको आगे आगे आने का आह्वान किया। जिससे कि वैक्सीनेशन का प्रोग्राम पूरी तरह से सब लोगों तक पहुंच सके और जब तक सुरूर आदिवासियों तक नहीं पहुंचेगा यह पूर्ण नहीं। इस वैक्सीन लगने के बाद भी यह शोध का विषय है कि यह कितने साल तक कारगर होगा। उन्होंने बताया की कोरोना महामारी में छत्तीसगढ़ शासन ने काफी प्रयासों से इस महामारी पर नियंत्रण पाया जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता एवं प्रशासन की अहम भूमिका है। ब्लैक फंगस क्यों हो रहा है?, अभी शोध का विषय है। कुछ विशेष रूप से एंटीबायोटिक, स्ट्राइड एवं ऑक्सीजन पाइप का स्वच्छ ना होना ही बताया गया। इससे बचने हेतु त्वरित जांच की आवश्यकता है।
श्रीमती रश्मि आशीष सिंह कार्यपरिषद सदस्य अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय एवं विधायक तखतपुर ने श्री टी एस सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री जी से आग्रह किया की कोरोना महामारी अभी टली नहीं है। इसके तैयारी हेतु एक अलग से कोरोना विभाग बनाने की मांग की, जिससे कि कोरोना का समुचित इलाज हमारी जनता को मिल सके। देखने में यह भी आ रहा है, कई लोग मानसिक दबाव एवं वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले बुखार पर भी कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं। जिससे कि संसाधन का अनुचित उपयोग हो रहा है, जोकि इसे भी रोका जा सकता है।
कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष प्रोफ़ेसर एडीएन वाजपेयी, कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय जी ने सभी महानुभव का स्वागत किया व माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के ज्ञान को अति उत्तम एवं सरल ढंग से प्रस्तुति करने की कला अद्भुत बतलाई। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी की स्थापना से संबंधित प्रयास पर जोर दिया। जिससे कि आगामी शोध करोना वायरस जैसे आदि वायरस पर हो सके। डॉ एस एल निराला जी ने शिक्षा जगत की अपेक्षा से माननीय मुख्य अतिथि को अवगत कराया। एवं डॉक्टर एच एस होता ने सभी अतिथियों का परिचय दिया।
धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक सौमित्र तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के 12वीं वेबीनार का सफल सोपान पूर्ण किया। जो कि ऐतिहासिक है, क्योंकि इस 12 कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कुलाधिपति दो बार एवं गुजरात के राज्यपाल महोदय, उच्च शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सांसद विवेक तंखा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं देश विदेश से अन्य गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया। वेबीनार का संचालन सुश्री श्रिया साहू एवं सौमित्र तिवारी द्वारा किया गया।