तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर में कांग्रेस कार्यककर्ताओ ने विधायक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह के नेतृत्व में आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 पुण्य तिथि मनायी।इस अवसर पर विधायक श्रीमती सिंह द्वारा आवश्यकताग्रस्त लोगो को सूखा राशन सैनिटाइजर,मास्क और साबुन का वितरण किया गया।साथ ही आपसी सद्भाव और एकता की शपथ भी ली गयी।
प्रदेश कांग्रेस व ज़िला कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार विधायक रश्मि आशीष सिंह से प्राप्त निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर द्वारा 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर कोरोना महामारी से प्रभावित जरूरत मंदो मज़दूरों तथा आम लोगों को मास्क, सेनेटाइजर साबुन सूखा राशन का वितरण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के त्वावधान में रश्मि आशीष सिंह विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारा किया गया। सगठन से प्राप्त निर्देश अनुसार समस्त कांग्रेस जनों को विधायक श्रीमती सिंह द्वारा आपसी सद्भाव और एकता की शपथ दिलाया गया।आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले मंडी चौक में आम लोगों को सेनेटाइजर, मास्क, साबुन वितरण किए। तत्पश्चात् सूखा राशन का वितरण विधायक श्रीमती सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास द्वारा किया गया। कांग्रेस सगठन द्वारा नगर के मुख्य मार्ग में लगभग 500 मास्क एवं 100 सेनेटाइजर 200 साबुन वितरण किए। पुराना थाना परिसर में राजीव जी की छाया चित्र पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रश्मि आशीष सिंह ने राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी जी ने संचार क्रांति में कदम आगे बढ़ाया जिससे आज हम सबके हाथो में मोबाइल है। मैं उनको श्रद्धा शुमन अर्पित करती हूं ।
यह रहे उपस्थित
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रश्मि आशीष सिंह विधायक पुष्पा मुन्ना श्रीवास नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय जिला पंचायत सदस्य घनश्याम शिवहरे ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी देवांगन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास सुरेश ठाकुर बाला ठाकुर शिवनाथ देवांगन अवधेश शुक्ला मुकीम अंसारी कैलाश देवांगन हरविंदर हुरा लक्ष्मी यादव सुनील जागडे चन्द्र प्रकाश देवांगन विमला जांगड़े बसंत गुप्ता मो अजमत हुसैन मोहित सिंग राजा ठाकुर मुकेश मसीह मो जावेद शैलेन्द्र निर्मलकअर राजू ठाकुर दुर्गेश आड़िल अमित मसीह अजय केवट दसरथ सेमर जितेंद्र राज सुखदेव मनोज ठाकुर पोमश पाटकर बबलू गुप्ता दिनेश देवांगन ओमप्रकाश देवांगन कृष्णा देवांगन सोनी चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित थे।