मुंगेली
सदाराम कश्यप–
![](http://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210305-WA0046-17-1024x347.jpg)
कोरोना के बढ़ते मरीजो की संख्या और ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कोो देखते आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन ने जिला प्रशासन को 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है। यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुंगेली जिले के कलेक्टर पीएस एलमा केे हाथों मैं सुपुर्द कियाा गया यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 मरीजों के उपयोग के लिए काम आएंगे।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210519-WA0012-1024x576.jpg)
कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। संकटकाल की इस घड़ी में स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं, दानदाताओं एवं व्यावसायिक संगठनों द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है.।इसी तारतम्य में आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारियों ने मुंगेली जिले में सहयोग का हाथ बढ़ाया है।आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन की ओर से रीजनल हेड पंचानन त्रिपाठी और मुकुट भौमिक तथा शाखा प्रबंधक ने कलेक्टर पी.एम.एल्मा सीईओ रोहित व्यास से मुलाकात कर 20 नग ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर उपलब्ध कराया है।यह सहयोग बैंक द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम और पीड़ितों की मदद के लिए सीएसआर मद से लगातार सहायता पहुंचाए जाने किया गया है। 20 नग ऑक्सीजन कन्स. मुंगेली जिले के कोविड मरीजों की मदद के लिए विशेष तौर पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है।इस अवसर पर कलेक्टर पी एस एल्मा सीईओ रोहित व्यास एवम सीएमएचओ मुंगेली के साथ डॉ आनंद माझी की उपस्थिति में 20 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर जिला प्रशासन को दिए गए। कलेक्टर ने कोरोना संकट काल में मरीजों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए बैंक द्वारा स्वर्स्फूत रूप से प्रदत्त सहायता की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित लोगों की जीवन रक्षा और मानवता की सेवा का समय है। ऐसे समय में बैंक ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
![](http://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210305-WA0050-19-1024x791.jpg)