अभद्र भाषा के साथ मुख्यमंत्री और कुर्मी समाज के अपमान पर हुआ एफआईआर दर्ज।

मुंगेली

सदाराम कश्यप –

शराब की ऑन लाइन डिलीवरी और शराब दुकानों को आमजनता के लिए नही खोले जाने को लेकर एक शख्स इतना नाराज हुआ कि उसने मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के लिए गलत शब्दो का प्रयोग करते हुए पूरे कुर्मी समाज को ही आड़े हाथों ले लिया।इससे नाराज प्रदेश क्षत्रिय कुर्मी समाज के पदाधिकारियो ने मुंगेली में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अपराध दर्ज कराते हुए गिरफ्तार करने की मांग कर डाली।इसी तरह लोरमी थाने में भी वहाँ के पदाधिकारियो ने अपराध दर्ज कराया है।

आज प्रदेश क्षत्रिय कुर्मी समाज के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली थाना मुंगेली और लोरमी थाने में सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो को लेकर उसमे दिखाई दे रहे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स शराब दुकानो से ऑनलाइन डिलीवरी करने और आम जनता के लिए नही खोले जाने की बात कहते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कुर्मी समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नाराजगी व्यक्त किया है।वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति चूंकि अधिक उम्र का लगा रहा है जो इस तरह वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल करने में सक्षम नही दिख रहा ।इसलिए उस व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्डिंग कर वायरल करने वाले के विरुद्द् भी कड़ी कार्यवाही की मांग की है। समाज के लोगो का कहना है कि इस तरह की अमर्यादित भाषा सभ्य समाज मे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।दुसरो की भावनाओ को ठेस पहुंचाने और अपमान करने वाले ऐसे व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे आगे दूसरा कोई किसी व्यक्ति या समाज के लिए गंदे शब्दो और अपमानजनक बातों को कहने के पूर्व कई बार सोचे। इस शिकायत के साथ ज्ञापन पुलिस अधिक्षक तथा कलेक्टर मुंगेली को भी दिया गया ।

ज्ञापन देने वाले में कार्यकारी जिला अध्यक्ष एंव महासचिव राज कुमार कश्यप जिला अध्यक्ष शत्रुहन सोनु चन्द्राकर ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली रमेश कुलमित्र . विजय चन्द्राकर अजय चन्द्राकर ‘जुगेन्द्र कश्यय संतराम कश्यय .२वलेश्वर कश्यय .गेंदराम चन्द्राकर .मनहरण चन्द्राकर भुनेश चन्द्राकर आदि सभी समाजिक व्यवित उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *