तख़तपुर
ब्यूरो –
![](http://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210305-WA0046-17-1024x347.jpg)
क्षेत्र में पानी समस्या को ग्रामीणों की बात सुनने के बाद पीसीसी सचिव आशिष सिंह ठाकुर ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में तत्काल बोर खनन का भूमि पूजन कर समस्या का निराकरण किया।इस दौरान ग्राम क्षेत्र के खुड़ियाडीह, बेलगहना और मरहीकापा में बोर उत्खनन कराया गया ।दैजा कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210517-WA0024-1024x461.jpg)
गर्मी के बढ़ने के साथ साथ क्षेत्र में पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है ।इस बात से जनप्रतिनिधियों को भी दो चार होना पड़ रहा है।पीसीसी सचिव आशिष सिंह ठाकुर जब तख़तपुर विधानसभा क्षेत्र में में दौरे पर निकले तो ग्राम खुड़ियाडीह में ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया। इसी तरह ग्राम बेलगहना और मरहीकापा में भी ग्रामीणों ने पानी की समस्या होने की बात आशिष सिंह से कही।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210517-WA0040-1024x1024.jpg)
ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए पीसीसी सचिव आशिष सिंह ने ततकाल तीनो गांवों में बोर खनन के लिए भूमि पूजन किया और ग्रामीणों की पानी की समस्या को दूर किया।इसके बाद वे ग्राम दैजा में संचालित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।इन अवसरों पर उन्होंने सभी को अपनी समस्याओं को खुलकर रखने और स्वयम तक पहुचाने की बात कहते हुए कहा कि आपकी समस्या मेरी समस्या है क्योंकि प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार है तो आपकी संसय को दूर करने की जवाबदारी भी हमारे ऊपर ही है।हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि तत्काल निराकरण किया जाए ।जो हो पाती है उन्हें करते है और जिनमे समय समय लगाना है उसके लिए समस्या के दूर होते तक प्रयास भी करते है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210517-WA0045.jpg)
कोविड सेंटर के निरीक्षण के दौरान सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग किसी भी अफवाह में नही आये स्वयं जाकर टीका लगवाए यह सुरक्षित है और आप लोगो की सुरक्षा के लिए जरूरी भी है।इस अवसरों पर चोरमा सरपंच अनिल टोन्डे, बेलगहना संरपंच लझ्मी जयसवाल,उपसंरपंच मनोज जयसवाल ,पंचगण – स्वीकृति पटेल,मानकीदेवी कैर्वत,बिंदा बाई साहू ,रामकुमार पटेल, कैलाश दिनकर, मुकेश तिवारी, सरपंच लझ्मी देवी साहू ,उपसंरपंच सुरेश तिवारी पंचगढ प्रतिभा साहू ,शिवानी यादव ,कमलेश साहू ,लझ्मी नरायण साहू ,ईश्वर जगत,दिनेश घ्रुव तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
![](http://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210305-WA0050-19-1024x791.jpg)