सेवादल आज मनाएगा डॉ हार्डिकर की 133वीं जयंती।

बिलासपुर

ब्यूरो –

कांग्रेस सेवादल आज अपने संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ एनएस हार्डिकर की 133वीं जयंती मनाएगा।।इस अवसर पर सेवादल द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते कार्यकर्ताओ को जन सेवा कर भागीदारी करने का आह्वान किया गया है।इसके तहत जरूरतमंदों एवं गरीबों को सेवा टिफ़िन का वितरण, वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा,हेल्लो डॉक्टर हेल्प लाइन सुविधा,सेनेटाईजर, मास्क वितरण, रक्त दान इत्यादि कार्य करते हुए मजदूर बेसहारा लोगों की जन सेवा किया जाएगा।

मुख्यालय भोपाल कांग्रेस सेवादल के संस्थापक,व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मभूषित डॉ एन एस हार्डिकर की 133 वी जयंती कोविड-19 के कारण लागू लाकडाऊन में अपने को सुरक्षित रखते हुए कोरोना से उत्पन्न संक्रमण की रोकथाम एवं उससे प्रभावित लोगों की सहायता हेतु सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में मनाई जावेगी ।उक्त जानकारी देते हुये पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. एन.एस.हार्डीकर का जन्म 7 मई 1889 को रत्नागिरी तालुक के हर्डी नामक गांव(कर्नाटक) में हुआ था । डॉ. हार्डीकर कांग्रेस सेवादल संगठन के संस्थापक थे उन्होंने ही देश के राष्ट्रीय झण्डे के क्रमिक विकास तथा स्वतंत्रता आंदोलन के लिये घोर संघर्ष किया था उसके साथ ही उन्होंने देश में कुशल कार्यकर्ता तथा नेताओं को प्रशिक्षित कर तैयार किया था । 7 मई को डॉ. हार्डीकर की जंयती के अवसर सेवादल साथी डॉ. हार्डीकर के आदर्शो, उद्देश्यों एवं उनकी देश के प्रति दी गई समर्पित सेवाओं से जनता एवं अपने कार्यकर्ताओं को वर्चुल मीडिया द्वारा अवगत करायेगी जिससे उनके आदर्शो पर चलकर सेवादल संगठन को और अधिक गतिशील एवं मजबूत बनाने में कामयाब हो ।
श्री बाजपेयी ने कहा चूंकि देश में कोरोना के कारण अभी प्रत्येक राज्यों में लाकडाऊन है । अतएवं सेवादल साथी लाकडाउन का पालन करते हुए डॉ. हार्डीकर की जयंती के अवसर पर जरूरतमंदों एवं गरीबों को सेवा टिफ़िन का वितरण, वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा,हेल्लो डॉक्टर हेल्प लाइन सुविधा,सेनेटाईजर, मास्क वितरण, रक्त दान इत्यादि कार्य करते हुए मजदूर बेसहारा लोगों की जन सेवा का कार्य करेंगे यही डॉ. हार्डीकर जी के लिए सच्ची पुष्पांजली होगी । एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व विधायक
चन्द्र प्रकाश बाजपेयी , राष्ट्रीय सचिव सेवादल प्रभार मध्यप्रदेश,,रजनीश हरबंश सिंह पूर्व विधायक प्रदेश मुख्य संगठक (कार्य वाहक), दिनेश पाण्डेय कार्य.प्रदेश मुख्य संगठक, हरि शंकर राय कार्य.मुख्य संगठक, राज कुमारी रघुवंशी प्रदेश महिला अध्यक्ष, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया अध्यक्ष यंग ब्रिगेड, अरुण लोचवानी प्रदेश उपाध्यक्ष, ब्रजकिशोर शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, एवं समस्त प्रदेश,ज़िला के पदाधिकारियो ने सेवादल कार्यकर्ताओं से जन सेवा कर श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *