बिलासपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर विधानसभा में 18 प्लस वालो का टीकाकरण आज से शुरू हो गया।टीकाकरण का शुभारंभ सकरी टीकाकरण केंद्र में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रश्मि सिंह,कलेक्टर सारांश मित्तर और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री निवास से ऑनलाइन किया गया।वही तख़तपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ।आज अंत्योदय कार्ड धारियों को टीका लगाया गया ।सकरी में मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिये टीकाकरण कर्मचारियों और हितग्राहियों से बात की।
कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को टीकाकरण का कार्य आज मुख्यमंत्री ने अपने निवास से वीडियो कांफ्रेसनिंग के द्वारा किया।तख़तपुर विधानसभा क्षेत्र में दो केंद्रों में टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया।सकरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रेशम8 आशिष सिंह, जिला कलेक्टर सारांश मित्तर और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में किया।इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने हितग्राहियों और कर्मचारियों से बलात्कार उनके अनुभव जाने। इस अवसर पर संसदीय सच्ची और तख़तपुर कि विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह कांग्रेस की दृढ़ इच्छशक्ति का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के अतिगरीब पिछड़े समुदाय के लोगो को प्राथमिकता से टीके लगाए जा रहे है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारी भूपेश बघेल नित कांग्रेस की सरकार गरीब पिछडो की हितैषी है और उनके हर सुख दुख की चिंता कर उनके दुख दूर करने का संकल्पित प्रयास करना अपना कर्तव्य समझती है।आज यहाँ अतिगरीब लोगों को प्राथमिकता से टीके लगाए जाने की शुरुआत हो रही है।हम सभी पूरे प्रदेश की जनता की मंगलकामना के साथ इस कार्य को शीघ्र पूर्णता की ओर ले जाने समर्पित प्रयास करेंगे।किसी भी प्रकार की कठिनाई को बाधक नही बनने देंगे।
इसी तरह तख़तपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण की शुरुआत की गई।दोपहर तीन बजे के निर्धारित समय मे टीकाकरण शुरू हो गया।आज यहाँ नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने अपना पहला डोज लगवाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले दिन कुल 37 लोगो को टीका लगाया जा सका।जबकि टारगेट 100 लोगो को लगाया जाना था।
टीकाकरण में मोबाइल की कमी बन रही बाधा
छत्तीसगढ़ सरकार ने अंत्योदय कारड़ा धारियों को प्राथमिकता से टीका लागये जाने का निर्णय लिया है।लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा हितग्राहियों के पास मोबाइल नही होने से उनके पंजीयन में आ रही परेशनी ज्यादा समय ले रहा है।यही कारण है कि 100 का लक्ष्य होने और समय से टीकाकरण शुरू हो जाने के बाद भी केवल 37 लोगों।को ही टीका लागये जा सके।