रायपुर सहित बिलासपुर,दुर्ग में नाईट कर्फ्यू

बिलासपुर

ब्यूरो –

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ,न्यायधानी बिलासपुर और दुर्ग में अब नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा।तीनो जिलों के कलेक्टरों को पतिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की छूट दी गयी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज आपात बैठक आहूत की गई थी,जिसमे यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में रायपुर ,दुर्ग ,बिलासपुर और बेमेतरा में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिन्ता जताई गयी ।मुख्यमंत्री ने इसे नियंत्रण में रखने के लिए फौरन सुरक्षात्मक और प्रभावी निर्णय लेने की बात कही।रायपुर बिलासपुर और दुर्ग जिले के कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करने के बाद ।इन जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।इसके तहत सभी प्रतिष्ठान रात 9 बजे बैंड हो जाएंगे।होटल और रेस्टॉरेन्ट में 10 बजे तक पार्सल लिए जा सकेंगे।नाईट कर्फ्यू लगने के बाद रात में किसी के भी बाहर निकलने पर मनाही रहेगी ।इसी के साथ इन तीनो जिलों के कलेक्टरों को परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की छूट दे दी है।इस बैठक में व्यापारी संगठनों से भी चर्चा की गई है।सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि मुख्यमन्त्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और सभी से सहयोग की अपील की है।साथ ही काह है कि कोरोना के गाइड लाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाना सुनिश्चित करें।गाइड लाइन और आइसोलेशन के नियम को तोड़ने पर सख्ती बरती जानी चाहिए।

रविन्द्र चौबे ने बताया कि सरकार कोरोना से लड़ने तीन मोर्चे पर काम करेगी।पहली कोरोना का वैक्सीनशन की दर बढ़ाएंगे। दूसरी जो जिले ज्यादा प्रभावित है वहां बजट की सीमा को शिथिल किया जाएगा।तीसरा कोरोना प्रभावित गांवों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जाएगा।स्वास्थ्य अमले में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।इस तरह कोरोना से निपटने तीन क्षेत्रो में काम किया जाएगा।नगरीय निकाय क्षेत्रो में टीकाकरण के लिए स्थानीय कर्मचारियों और शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।

आज की बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती रेणु जी पिल्लई, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी, आयुक्त स्वास्थ डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ.प्रियंका शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *