तखतपुर
ब्यूरो –

निजी काम से तखतपुर आये व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूटकर फरार हुए आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों ने पैसे के लूट की नीयत से ब्लेड अड़ाकर प्रार्थी की मोटरसाइकिल लूट लिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च की सुबह भथरी निवासी प्राथी लक्ष्मी प्रसाद साहू अपने पिता जी के साथ बाजार तखतपुर आया था और वापसी के समय हाई स्कूल के पास खड़ा हुआ था। उसी समय मुँह में गमछा लपेटे दो लड़के दौड़ते हुए आये और दोनो से पैसा लूट पाट करने की कोशिश किये पैसा नही मिलने पर दोनों को धक्का देकर गाड़ी से गिर दिया। प्रार्थी के गले मे ब्लेड अड़ाकर मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी 28 के 7847 को लेकर फरार हो गए।

प्रार्थी ने इसकी सूचना थाने में आकर दी।लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर तत्काल घेरा बंदी किया और आरोपियों की पतासाजी में लग गए।मुखबीर से सूचना मिली कि दो लड़के लूटी गई मोटरसाइकिल के कोटा मोड़ के पास घूम रहे है।मुखबिर की सूचना पर बताये गए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश देने पर आरोपी मोटरसाइकिल सहित पकड़ में आ गए।आरोपी आरोपी राजू धुरी और आकाश पात्रे साकिन तखतपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
