राजीव गांधी सेवा केन्द्र , नंदी प्रतिमा का लोकार्पण और गौठान का हुआ भूमि पूजन

तखतपुर

ब्यूरो

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग ग्राम पंचायतो में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होकर आशीष सिंह ठाकुर ने राजीव गांधी सेवा केंद्र और नंदी प्रतिमा का लोकार्पण और गौठान का भूमि पूजन किया।इसके अलावा अन्य कार्यक्रमो में शामिल हुए और लोगो से उनकी समस्याओं और आवश्यकता से अवगत हुए।


तखतपुर विधानसभा के अलग अलग ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण पीसीसी सचिव आशिष सिंह के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम टिहुलाडीह में 17 लाख की लागत से निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण किया।उसके बाद लोगो से मूलभूत आवश्यकताओं जानकारी लेकर उनकी समास्याओं से अवगत होकर समस्याओं का शीघ्र नितकरण करने का आश्वासन दिया।इसी तरह तखतपुर विधानसभा के ग्राम बोड़सरा में नंदी प्रतिमा का लोकार्पण और गौठान का भूमि पूजन किया गया।यहां पर आशिष आइन्ह का स्वागत पारंपरिक परिधान में रावत नाच के द्वारा किया गया।इन अवसरों पर आशिष सिंह ने कहा कि विधानसभा के हर ग्राम पंचायत के विकास की जवाबदारी हमारी है।चाहे बिजली हो सड़क हो या पानी की समस्या हो हमारा प्रयास सभी समस्याओं को दूर कर हर गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना रहेगा।हमारी कांग्रेस की सरकार आपके लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।हमेशा आपके और किसानों के हितों में निर्णय लिए जा रहे है।हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गो धन न्याय योजना है।इसके जरिये गांव में एक नए तरह के रोजगार का सृजन हुआ है,जिसमे पशुपालको को गोबर का भी पैसा मिल रहा है।आने वाले समय मे यह देश के लिए एक उदाहरण के रूप में दर्ज किया जाएगा और मोडल योजना बनेगी ।इन अवसरों पर मोहर लाल माथुर, दिनेश कुमार,योगेश साहू, परमेश्वर साहू, नितेश मिश्रा,अशोक साहू,दीपक यादव,राकेश दुबे एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *