नवनियुक्त बूथ पदाधिकारियों का हुआ परिचय सम्मेलन।

तखतपुर

ब्यूरो –

नगर कांग्रेस कमिटी के नगर बूथ अध्यक्षो और अन्य पदाधिकारियो के मनोनयन के बाद प्रथम परिचय सम्मेलन आज विधायक निवास तखतपुर में आयोजित किया गया।इसमे पीसीसी सचिव आशीष सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आज विधायक निवास तखतपुर में नगर कांग्रेस कमिटी के द्वारा मनोनित बूथ अध्यक्षो और अन्य पदाधिकारियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।इसमे विशेष रूप से पीसीसी सचिव आशीष सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।उनके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे और जिला महामंत्री मुन्ना श्रीवास भी उपस्थित रहे ।नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने सबका परिचय सभी अतिथियों और वरिष्ठ पदाधिकारियो से कराया और आगे की रणनीति से अवगत कराया।इसमे संगठन के विस्तार और उसकी मजबूती को लेकर भी चर्चा की गई।आशीष सिंह ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाये देते हुए समझाया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व निर्देश मानना और उनका पालन करना हम सबका ध्येय होना चाहिए।शीर्ष नेतृत्व का निर्णय सभी कार्यकर्ताओ और पार्टी के हितों को अच्छी तरह परखकर लिया जाता है।सभी पदाधिकारी अपने साथी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर चले और उनमें सकारात्मक सोच का संचार करें और आने वाले चुनावो में पार्टी के प्रदर्शन में सुधार लाने पर कार्य करें ।इसके बाद 7 अप्रैल को नगर कांग्रेस कमिटी के द्वारा कराये जाने वाले प्रशिक्षण सत्र पर चर्चा के साथ नगर के सभी वार्डो में रंगोली प्रतियोगिता कराये जाने पर सभी की सहमति बनी।आज की बैठक में नट्टू जायसी,अवधेश शुक्ला,होजेफा भारमल,सुखदेव कुर्रे,राजाराम ठाकुर,आशीष कौशिक,उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *