जरहागांव
सदाराम कश्यप –
जरहगांव थाना अन्तर्गत नाबालिक को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस को छका रहे आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर नाबालिक को दस्तयाब कर लिया है।आरोपी नाबालिक से अनाचार के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
जरहागांव पुलिस ने नाबालिक को भगाकर ले जाने के मामले में आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया है।जरहागांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में नाबालिक के अपहरण का मामला थाने में दर्ज हुआ था।इस मामले में प्रार्थियों ने मनोज भास्कर पिता स्व.फागुराम भास्कर निवासी बरेला के ऊपर संदेह व्यक्त किया था।संदेही मनोज भास्कर पूर्व में भी नाबालिक से अनाचार में मामले में जेल जा चुका था और उसे पुलिस से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानी की अच्छी तरह समझ होने के कारण अतिरिक्त सावधानी बरत रहा था। इससे आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा था।पुलिस अधीक्षक मुंगेली अरविंद कुजूर के निर्देश पर जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जाकर बताए गए स्थान पर दबिश दी।जहाँ पर आरोपी भास्कर नाबालिक के साथ रह रहा था।हैदराबाद से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से नाबालिक को दस्तयाब किया और जरहागांव लाकर न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।