शांति समिति की हुई बैठक, होली को शांतिपूर्वक मनाने बनी सहमति।

मुंगेली

सदाराम कश्यप

जरहागांव
जरहागांव थाना में आज होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।इसमे होली मनाने के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने और कोरोना के गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश एसडीओपी साधना सिंह ने दिए साथ ही सभी का सहयोग मांगा।

जरहागांव थाना क्षेत्र में होली त्यौहार मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक जरहागांव थाना परिसर में आयोजित किया गया।एसडीओपी साधना सिंह के नेतृत्व और नायाब तहसीलदार मुंगेली रमेश कुमार,नायब तहसीलदार जरहागांव दिलीप खाण्डे और थाना प्रभारी राजकुमार साहू उपस्थिति में हुई इस बैठक में आस पास के सरपंच और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।सबकी उपस्थिति में एसडीओपी साधना सिंहन्ने बताया कि होली में सभी शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे।शराब पीकर नहीं घूमेंगे कही भी हुल्लड़ नहीं करेंगे।कोरोना केलिए शासन के निर्धारित सभी गाइड लाइन का पालन करेंगे।उपस्थित सभी लोगो ने इस बात पर सहमति जताई और शासन प्रशासन का पूरा सहयोग करने की आश्वासन दिया।इस अवसर परथाना जरहागांव में वेद प्रकाश कश्यप पूर्व सरपंच संतोष साहू उपसरपंच सुरेश साहू पंच दशरथपुर सरपंच राजकुमार साहू वीर सिंह समर से सरपंच सुनील शर्मा कमर्शियल आदि और आसपास के सरपंच सचिव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *