आगर नदी के कटाव और खुदाई से अटल आवास का अस्तित्व खतरे में

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

मुंगेली

महेश कश्यप

मुंगेली के सूरदा में बनाए गए अटल आवास का अस्तित्व आगर नदी के लगातार कटाव और लोगों के द्वारा की जा रही खुदाई के कारण खतरे में आ गया है ।यहां पर आवास बनाकर लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है ,किंतु यहां रहने वाले आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। लोग अपने जुगाड़ से ही अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं ।लेकिन यदि अगर नदी का कटाव और उसने अवैध खुदाई लगातार जारी रही तो बने हुए मकान कब तक टिक पाएंगे कहा नहीं जा सकता है।

मुंगेली जिला मुख्यालय के करीब ही बनाए गए अटल आवास सुरदा के पास से बहती आगर नदी में पीचिंग नहीं होने के चलते मकानों की ओर बढ़ते जा रहे कटाव के कारण अस्तित्व खतरे में है ।उस पर ग्रामवासी चूल्हा बनाने ,घर छबाई करने के लिए मिटटी खोदकर ले जा रहे हैं ,जिससे निर्मित मकान खतरे में आते जा रहे हैं। मिट्टी खुदाई पर रोक लगाकर यदि शीघ्र पीचिंग नहीं कराया गया तो कटाव बढ़ने से अगली बरसात में मकान गिर सकते हैं ।
ज्ञातव्य है कि शासन की अटल आवास योजना के तहत मुंगेली के सुरदा ग्राम में 2007-8 में अटल आवास का मकान बनना प्रारंभ हुआ था । काफी मशक्कत के बाद बने मकानों के आबंटन कर हितग्राहियों को सौप दिया गया है परंतु अटल आवास सुरदा में 12-13 वर्ष बाद भी पक्की सड़क,पेयजल हेतु पाइप लाइन उपलब्ध नहीं है दूसरी ओर बिजली हेतु ट्रांसफार्मर व केबल जले हुए स्थिति में कई वर्षों से पड़े हैं। इसके बावजुद कुछ हितग्राही मजबूरी में अपने जुगाड़ से रहने लगे हैं,अन्य भी शिफ्ट होना चाहते हैं पर आधारभूत सुविधाओं के आभाव में हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *