सांस्कृतिक भवन में मसीही महिला सेवा संगति का हुआ आयोजन।

तखतपुर

ब्यूरो

तखतपुर के सांस्कृतिक भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ डायोसेसन मसीही महिला संगति पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ ही महिलाओं का सम्मान किया गया।

छत्तीसगढ़ डायोसेसन द्वारा तखतपुर के सांस्कृतिक भवन के महिला संगति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ अल्का सुना थी।कार्यक्रम में गीत संगीत,परिवार खोजो सहित अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया,जिसका उद्देश्य महिलाओ को सशक्त बनाकर उनका उत्थान करना था।मुख्य वक्ता डॉ अल्का सुना ने परमेश्वर के वचन को प्रकाशित करते हुवे कहा कि महिलाएं अनेक चुनौतियों का सामना करने को तैयार सदा रहे महिलाओं को पहिले अपने आप को शसक्त करना है और हर प्रकार के चुनौतियों का सामना करना है ताकि शैतान के सामना करने के साथ सांसारिक अभिलाषाओ का सामना कर आगे समाज को सुधार कर सके।छत्तीसगढ़ डायसिस के 22 चर्च के महिलाएं कार्य करम में प्रतिभागी बनकर एकता प्रेम विश्वास को प्रगट किया।गरीब परिवार की बेटियों की शादी हेतु उपस्थित सभी महिलाओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।प्रतोयोगिता में प्रतिभागी सभी महिलाओं को गिफ्ट हैंपर प्रदान कर 32 महिलाओ का विशेष सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में की प्रतियोगिता में गीत संगीत में प्रतियोगिता में प्रथम सेंटपाल चर्च रायपुर, द्वितीय सेंट थोम चर्च तिल्दा ,तृतीय विश्वास गढ़ चर्च रायगढ़ ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।साथ ही तख़तपुर सी एन आई चर्च, की महिलाओं को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया।इस दौरान डायसिस सचिव रेव अतुल आर्थर, रेव्ह आशीष वाणी,रेव्ह रविन्द्र मसीह, रेव शुष्मा कुमार, महिला सभा अध्यक्ष एसपी समुएल व समाज की सैकड़ो महिलाओं की उपस्थिति रही। उपस्थित सभी महिलाओं को नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास उपाध्यक्ष वंदना बाला ठाकुर ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *