तखतपुर
ब्यूरो
प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 19 स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में तखतपुर के शिखर सामुएल ने गोल्ड मैडल हासिल कर नगर को गौरवान्वित तो किया ही स्वयं भीजूनियर केटेगरी के प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।शिखर के साथ उसके पिता भी सीनियर इवेंट के लिए और भाई भी क्वालीफाई हुए है।
स्टेट जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता में नगर के 14 वर्षीय शिखर सामुएल ने 50 मीटर ईवेंट में जूनियर केटेगिरी से गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है ।साथ मे उनके पिता संकेत सामुएल ने 50 मीटर मेंस में शील्वर मेडल व थ्री पोजिशन टीम में गोल्ड मेडल, 50 मीटर की टीम में गोडल मेडल प्राप्त किया गया और नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।इन दोनों के अलावा स्वप्निल ऋषि ने 50 मीटर मेंस में गोल्ड 50 मीटर प्रांन टीम में गोल्ड व 50 मीटर थ्री पोजिशन में गोल्ड वहीं 10 मीटर में गोल्ड खिताब के साथ साथ पांच मेडल जीता है।साथ ही शिखर के भाई शशांक सामुएल व साराशं सामुएल ने प्री नेशनल प्रतियोगिता के लिए लगातार दूसरे वर्ष क्वालीफाई किया है। इस प्रदर्शन पर कोच अहमद अली चिश्ति और नरेंद्र सक्सेना सहित आशीष प्रसाद, अभिषेक मसीह, सागर मसीह, शैलेंद्र मसीह, समित सामुएल, संजीव प्रकाश, सुनील लाल, भोलू ढीमर ने हर्ष व्यक्त किया है।