रायपुर
ब्यूरो –

किशोरी को भगाकर ले जाने वाले ने जेल जाने के डर से अपनी नसें काट ली।युवक को गंभीर हालत में गुंडरदेही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।युवक को एक 17 वर्षीय नाबालिक को भगाकर ले जाने के आरोप में यूपी से गिरफ्तार कर रानिचिराई थाने लाया गया था,जहां टॉयलेट जाने के बहाने अपनी नसे काट ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद जिले के रानिचिराई थाने में एक 17 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था।पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के लालगंज से समतरा निवासी 28 वर्षीय हरिश्चन्द्र को गिरफ्तार कर ,नाबालिक को बरामद कर लिया और कल रात हरिश्चन्द्र को थाने लेकर आयी।सुबह पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी में थे ।इसी दौरान युवक ने टॉयलेट जाने की बात कही और जाते जाते खिड़की के पास रखे ब्लेड को अपने साथ ले गया।बाहर पुलिस को इसकी भनक तक।नही लगी और टॉयलेट जाने के बहाने अंदर जाकर हरिश्चन्द्र ने अपने हाथ और गले की नसें काट ली।काफी देर तक बाहर नही आने पर पुलिस के आरक्षकों ने अंदर जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खीसक गयी।युवक खून बहने के कारण बेहोश हो गया था।आनन-फानन में पुलिस जवान हरिशचंद्र को लेकर गुंडरदेही अस्पतालमे भर्ती कराया गया।
गुंडरदेही अस्पताल में इलाज के बाद युवक की हालत स्थिर और खतरे के बाहर है।युवक ने बताया है कि उसने जेल जाने के डर से यह कदम उठाया है।बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते पहले भी खुदकुशी करने का प्रयास कर चुका था।इसके अलावा और भी मामले थाने में दर्ज है ,जिनमे मारपीट और शराब पीकर हुल्लड़ करना भी है।
