
तखतपुर
ब्यूरो – देश मे पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग और उसके कारण बढ़ती महंगाई के विरोध में आज नगर कांग्रेस कमिटी ने अनोखा प्रदर्शम किया।अपने विरोध प्रदर्शन के लिए उन्होंने पेट्रोल पंप में आने वाले ग्राहकों को फूल दिया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया।चार पहिया वहां खींचे,मोटरसाइकिल को पैदल चलाया।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर के गुना बढ़ाये गए एक्साइज ड्यूटी के कारण देश मे पेट्रोल डीजल के दाम अपने सर्वकालिक चरम पर है।इसके कारण माल भाड़े बढ़ गए और उसका प्रभाव दैनिक उपयोग में आने वस्तुओ की कीमतों में पड़ने से महंगाई का इंडेक्स भी बढ़ता जा रहा है।देश मे राजनीतिक पार्टियां अब इसका विरोध करना शुरू कर दिए है।तखतपुर में भी नगर कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो और बढ़ती महंगाई का विरोध किया गया।आज नगर कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने नगर के सरदार फ्यूल्स में जाकर पेट्रोल डीजल डालने आने वाले ग्राहकों को गुलाब का फूल भेंट किया और बताया कि यह फूल केंद्र सरकार द्वारा लोगो को बनाये जा रहे अंग्रेजी के फूल का विरोध है।केंद्र सरकार ने पेट्रो उत्पादों पर लगातार एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाकर पेट्रोल डीजल के दाम सौ के पार पहुंचा दिया है ।उसके बावजूद बहाना यह कि पेट्रोल डीजल की कीमत पेट्रोलियम कंपनियां करती है केंद्र सरकार का उस पर कोई नियंत्रण नही है।लेकिन आमजनता इस बात को अच्छे से समझती है कि यदि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि होती है तो आम जनजीवन में उपयोग आने वाले वस्तुओ के दाम भी बढ़ते है।इससे आमजनता का बजट बिगड़ गया है।पेट्रोल पंप में आने वाले ग्रहको ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बातों का समर्थन किया और पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि को गलत बताया।

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन को रस्सी से खींचकर और नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड तक पैदल मोटरसाइकिल चलाकर अपना विरोध जताया।नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने खाद्य तेलों की कीमतों में हो रही वृद्धि का भी विरोध अपने गले मे तेल का डिब्बा लटकाकर जताया।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि .मुन्ना श्रीवास नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन, सुरेश सिंह ठाकुर पार्षद मुकीम अंसारी पार्षद लक्ष्मी यादव, पार्षद कैलाश देवांगन पार्षद सुनील आहूजा, एल्डरमैन अजमत नट्टू जायसी , एल्डरमैन चंद्रप्रकाश देवांगन, अवधेश शुक्ला, पवन पाण्डेय बबलू गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय जितेंद्र राज,घनश्याम जांगडे राजू ठाकुर सुनील जांगडे रवि देवांगन दिनेश देवांगन होजेफा भारमल शेलेन्द्र आहूजा, सुखदेव कुर्रे बबलू गेदले परमेश्वर गंधर्व संदीप पटेल अरुण पटेल बनी रजक, मिथलेश यादव एंव कांग्रेसी लोग उपस्थित थे।
