सागर मेले से लौट रहे युवकों से लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार।

बिलासपुर

ब्यूरो

27 फरवरी को सागर मेले से अपने गांव लौट रहे युवको को लूटने वाले हाइवा सवार लूटेरो को हिर्री पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।नाबालिक सहित तीन आरोपियों को पकड़ा गया है।नाबालिक अपचारी ही इस कांड कांड का मास्टर माइंड है।नशे की लत में वह अपराध की ओर कदम बढ़ाया और अन्य लोगो को साथ लेकर लूटपाट करने लगा।जिस हाइवा में आकर लूट पाट को अंजाम दिया था वह भी चोरी का निकला।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को खजुरी निवासी नवीन कुमार छेदाम अपने दोस्तो वीरेंद्र और रामस्वरूप के साथ माघ पूर्णिमा का मेला देखने सागर आया था।रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मेले से लौटते समय सरसेनी और सकर्रा के बीच कुछ युवकों ने उनको बंधक बनाकर बेल्ट और लात घूंसों से बहुत पिटाई की और उन्हें पैसे लाने के लिए कहा तो घर से पैसे मंगवाया।पैसे लाने वाले को भी लूटेरो ने पिटाई की और भाग गए।लूटेरे हाइवा में आये थे।जांच में पता चला कि जिस हाइवा का इस्तेमाल लूट के लिए किया गया था वह सकरी के सैदा के पास से चुराया गया था और सकर्रा के पास मिला।
लूटेरो की पता तलाश के दौरान पता चला कि ग्राम सैदा में एक लड़का तीन दिन से नशे की हालत में घूम रहा था।लड़के की खोज करने के बाद पूछताछ की गई तो उसने चकरभाठा निवासी राकेश ध्रुव और सकर्रा निवासी जितेंद्र कुमार सूर्यवंशी को साथ लेकर लूटपाट करना स्वीकार कर लिया।नाबालिक अपचारी के बताए अनुसार जितेंद्र और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपचारी बालक विशाखापट्टनम में अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई करता था लॉक डाउन के समय वह आया था और नशे की लत में पड़ गया और इसी के चलते गैंग बनाकर लूटपाट करने लगा।फिलहाल आरोपी को उचित अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *