मुंगेली
महेश कश्यप –
मुंगेली जिले का मुख्य डाक घर परशुराम चौक से अंबेडकर वार्ड शिक्षक नगर के नए भवन में स्थानान्तरित किया जा रहा है।इसके कारण डाक सेवाएं दो दिन बाधित रहेंगी।
मुंगेली का मुख्य डाकघर जो परशुराम चौक पुराना बस स्टैंड पर स्थित है।शिक्षक नगर में बने नये भवन में 27 फरवरी को डाकघर को अम्बेडकर वार्ड शिक्षक नगर में जैन मेडिकल एजेंसी के पास नये भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। डाकघर अधीक्षक बिलासपुर संभाग से प्राप्त जनाकरी के अनुसार 27 फरवरी को मुंगेली मुख्य डाकघर पिन कोड 495334 को अम्बेडकर वार्ड शिक्षक नगर में नये भवन में शिफ्ट किया जा रहा है ।अतः 27 फरवरी शनिवार को मुख्य डाकघर मुंगेली जन सामान्य के लिए बंद रहेगी और किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होगा।शिक्षक नगर के नये भवन में 1 मार्च को मुख्य डाकघर का कार्य प्रारंभ होगा, जिसमें उक्त तिथि को बचत बैंक से संबंधित लेन देन नहीं होंगे। केवल रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट पत्रों की बुकिंग का कार्य किया जावेगा। इसके पश्चात 2 मार्च से मुख्य डाकघर से संबंधित सभी कार्य नियमित रूप से होंगे।