Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

मेले में अश्लील नृत्य और मांस मदिरा के विक्रय पर रोक की मांग

  • Posted on February 26, 2021
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

ब्यूरो –

बेलपान में माघी पूर्णिमा से लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है।हिन्दू संगठन भी मेले में अश्लीलता और मांस मदिरा के विक्रय को लेकर सतर्क हो गए हैं और समय रहते रोक लगाने को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा है।इसमे मेले में अश्लील नृत्य और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक स्थल बेलपान माघ पूर्णिमा से मेला लगने वाला है।इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच हिन्दू संगठनों ने पिछले वर्ष मेले में हुए अश्लील नृत्य से सबक लेकर इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर बेलपान मेले में मनोरंजन के नाम पर अश्लील नृत्य का प्रदर्शन समाज पर गलत प्रभाव डालता है।इसी के साथ मेला धार्मिक स्थल पर होने वाला एक पवित्र आयोजन है। इसमे मांस मदिरा का उपयोग और विक्रय से मेले का माहौल खराब करता है और बदमाश लोगो को अवसर देता है।इन्ही सब मांगो को लेकर आज तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर रोक लगाने की मांग की है। बेलपान मेला में तखतपुर क्षेत्र ही नहीं जिलेभर से श्रद्धालु आते हैं, जो कि भगवान भोलेनाथ और मां नर्मदा के दर्शन करते हैं। पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा हमारे तीर्थ स्थल जहां इस प्रकार से अभद्र डांस वह मांस मदिरा का बिक्री अवैध शराब बिक्री हिंदू समाज को आहत करती है । मेले में आने वाली माताओं बहनों को असुविधा होती है। इसलिए प्रशासन से निवेदन अश्लील डांस अवैध शराब बिक्री मांस मटन मेले स्थल से बंद कराएं। ज्ञापन देने वालों में कोमल सिंह ठाकुर अजय यादव नोहर सिंह ललित सिंह प्रमोद धुरी तिलक देवांगन मोहन पांडये राघवेंद्र पांडे सरजू यादव अभिषेक सेमर अतुल सिंह ठाकुर जितेंद्र कश्यप योगेश साहू सत्येंद्र जयसवाल नैया लाल साहू अनुराग जायसवाल एस के पांडे राजू सिंह ठाकुर राहुल तिवारी केशव शर्मा रिंकू ठाकुर शिवम गंधर्व केशव शर्मा अधिक संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post navigation

सीजीबीएसई का संयुक्त कर्मचारी संघ का हुआ गठन।
मुख्य डाक घर हुआ नयें भवन में शिफ्ट

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI