मुंगेली
सदाराम कश्यप –

जरहागांव:- प्राथमिक शाला स्तर के बच्चों में भाषा एवं गणित की आधारभूत दक्षताओं के पर्याप्त विकास , बच्चों के सीखने में आने वाली कठिनाइयों एवं अध्यापन के स्तर की जांच कर उपचारात्मक शिक्षण कराने के उद्देश्य से 15 से 19 फरवरी तक प्राथमिक शाला के कक्षा 3 से 5 वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय “सरल कार्यक्रम ” के तहत मंगल भवन जरहागांव में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण में दशरंगपुर ,.जरहागांव एवं पदमपुर संकुल से 110 शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में श्री व्ही. पी. सिंग जिला परियोजना समन्वयक मुंगेली द्वारा शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा गया कि बच्चों में भाषा एवं गणित के मूलभूत दक्षताओं पर विशेष फोकस करते हुए वांछित स्तर पर लाना है। श्री पी.सी.दिव्य एपीसी ने शिक्षकों से कहा कि सरल कार्यक्रम के तहत् शालाओं को प्रदाय टूल्स किट का भरपूर उपयोग करते हुए बच्चों का आंकलन किया जाना है। कार्यक्रम में श्री यू.के.शर्मा एपीसी , श्री अशोक कश्यप एपीसी मुंगेली की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से सरल कार्यक्रम के सभी गतिविधियों को पीपीटी किट, माड्यूल एवं विडियो का प्रदर्शन कराते हुए मास्टर ट्रेनर्स उमेश कश्यप सीएसी दशरंगपुर , गौकरण डिंडोले सीएसी जरहागांव एवं देवेन्द्र साहू सीएसी पदमपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षकों द्वारा अपने कार्य को पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।