सौरभ को ढूंढकर लाना है

बिलासपुर

ब्यूरो – सौरभ दुबला पतला करीब साढ़े पांच फीट लंबा 11 तारीख की दोपहर डेढ़ बजे से निकला है।आज तक घर वापस नही आया है।हम सब भी उसे ढूढने में उनके परिवार वालो की मदद कर सकते हैं।

हमने देखा है कि सोशल मीडिया ने कई घरों को उजड़ने से बचाया है तो कितने ही बिछड़े हुए लोगो को मिलाया है।आज फिर इसी सोशल मीडिया की ताकत के भरोसे एक मुहिम शुरू कर रहे हैं ‘सौरभ को ढूंढ कर लाना है’।

19 साल का सौरभ चतुर्वेदी पिता अरविंद चतुर्वेदी चटर्जी गली 02 सरकंडा में का रहने वाला है।उसके पिता अरविंद चतुर्वेदी ने 11 तारीख को सरकंडा थाने में सूचना दी है कि उनका बेटा सौरभ चतुर्वेदी उम्र 19 साल रंग गोरा, ऊंचाई 5 फ़ीट 7 इंच, गहरे हरे रंग का टी शर्ट और नीले रंग का लोवर पहनकर 11 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे के करीब घर से बिना बताये निकला है।आज तक वह वापस घर नही आया है।सौरभ बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और हिंदी अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी अच्छे से बोल लेता है।किसी भी व्यक्ति को जानकारी होने पर सरकंडा थाने या दिये गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

इन पर करें संपर्क

  • प्रभारी थाना सरकंडा 9479193022
  • थाना सरकंडा 07752 246441
  • पुलिस नियंत्रण कक्ष 9479193099
  • परिजनों के मोबाइल नंबर 8817973164, 9827892454

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *