16 फरवरी से शुरू होगी विद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाई

बिलासपुर

ब्यूरो –

करीब 11 महीने से बंद स्कूल और कॉलेजों में अब 16 फरवरी से पढ़ाई शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है।इसके लिए गाइड लाइन जारी करने के निर्देश आज की कैबिनेट मीटिंग में दी गयी है।कोरोना के कारण 13 मार्च 2020 से विद्यालयों को बंद कर दिया गया था।

आज हुई भूपेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिए गए जिनमे शिक्षा से संबंधित निर्णय महत्वपूर्ण है।आज लिए गए निर्णय के अनुसार 16 फरवरी से विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।इसके लिए गाइड लाइन जारी करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दे दिए गए है।सोमवार तक दिशानिर्देश जारी हो जाने की संभावना है।मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में मंत्रियों के साथ हुई चर्चा के बाद अभी केवल 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं लगाने का निर्णय हुआ है।जबकि 1ली से 8वीं तक विद्यालय नही खोले जाने का निर्णय हुआ है।ज्ञातव्य है कि शिक्षा विभाग ने पहले ही 1ली से 8वीं तक कि परीक्षाएं नही लेने का आदेश जारी कर दिया है।जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी।इसी के साथ महाविद्यालयों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।

कोरोना के कारण प्रदेश में 13 मार्च से शिक्षण संस्थानों के कपाट पढ़ाई के लिए बंद कर दिए गए थे।इस दौरान ऑनलाइन और मोहल्ला कषायें संचालित कर बच्चो की पढ़ाई कराई जाती रही है।लेकिन अब कोरोना के मामले मिलने कम हो गए है और वैक्सीन भी आ चुका है इसलिए शासन ने परीक्षा वाली कक्षाओं को पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के लिए खोलने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *