बिलासपुर
ब्यूरो –
एक आवश्यक बैठक कर सक्रिय पत्रकार संघ रायगढ़ जिला इकाई का गठन किया गया।इसमे सर्व सम्मति से सत्यजीत घोष को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।जबकि संतोष मेहर को महासचिव की जवाबदारी दी गयी है।
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ रायगढ़ जिले के पत्रकार साथियों की आवश्यक बैठक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में संपन्न हुई । जिसमें संघ के सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर संघ की आगामी कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में संघ के संरक्षक गिरीश पंकज जी ,प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी, रायपुर से प्रकाशित दैनिक राजधानी क्राईम के प्रधान संपादक आई एल खरे ,वरिष्ठ पत्रकार युवराज सिंह आजाद जी, संयोजक द्वय चंकी तिवारी , कमल पाटीदार ,नितिन सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर रायगढ़ जिले की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष सत्यजीत घोष व महासचिव संतोष मेहर को बनाया गया है । कार्यकारिणी का करने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष व महासचिव को सौंपी गई है । इस अवसर पर बहुतायत में पत्रकार साथी मौजूद थे ।