समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया दीनदयाल की पुण्यतिथि।

तख़तपुर

ब्यूरो

तखतपुर भाजपा कार्यालय।में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर कार्यालय में उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और परमेश्वरी गार्डन जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी,और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

भाजपा के संस्थापक सदस्य और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में भाजपा कार्यालय में मनाया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताए गए एकात्म मानववाद के संकल्प से ही समाज का विकास संभावना और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच की बात की गई।साथ ही बताया गया कि केंद्र की भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसी पथ पर चलते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं।इस तरह इस कार्यक्रम में एकात्म मानववाद पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने आजीवन समाज के हित के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर हर्षिता पांडेय ,नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन,पूर्व जनपद सदस्य श्री विश्वनाथ यादव महामंत्री श्री नैन लाल साहू ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार महामंत्री श्री प्रदीप कौशिक ने किया। तखतपुर के परमेश्वरी गार्डन में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, प्रदीप कौशिक महामंत्री ,नैनलाल साहू, ईश्वर देवांगन, लव पांडेय, विश्वनाथ यादव ,दिलीप तोलानी, कांशी देवांगन, अजय यादव अमित यादव, विवेक पाण्डेय, नरेंद्र रात्रे ,पुष्प लता रात्रे ओंकार सोनी ,प्रीतम कश्यप ,उमेंद्र ठाकुर ,बसंत सोनी,मुकेश ताम्रकार, राजेश सोनी ,माधव देवांगन ,ज्ञान सिंह ठाकुर सुरेश शर्मा ,चंद्र कुमार साहू, नवीन पाली, संदीप साहू ,नर्मदा धुरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *