22 लाख का हीरा हुआ बरामद, एक तस्कर आया गिरफ्त में।

रायपुर

ब्यूरो –

गरियाबंद पुलिस ने कोमाखान के पास एक व्यक्ति को 22 लाख के हीरे के साथ गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार व्यक्ति से 221 नग हीरे,एक मोटरसायकिलजब्त किए गए है।इस तरह कुल 5 प्रकरणों में 74 लाख से ऊपर के हीरे जब्त किए जा कर 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर जिला महासमुंद से बागबाहरा टुहलू होते हुए मोंगरा चरोदा की ओर आ रहा है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा एवं गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर सूचना की तस्दीक किया गया एवं आरोपी की घेराबंदी करने मोंगरा की ओर रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा कोमाखान छुरा रोड में टेड़गीनाला ग्राम मोंगरा के पास घेराबंदी किया गया,जहां कुछ देर पश्चात् मुखबिर के बताये हुलिया से मिलता जुलता व्यक्ति कोमाखान रोड की तरफ से मोटर सायकल में आते दिखाई दिया। पुलिस टीम के इशारे पर उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अरविंद प्रधान पिता धनुर्जय प्रधान निवासी ग्राम चिखली थाना पिथौरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया। अरविंद प्रधान की तलाशी एवं उसके मोटर सायकल की जनचकरने पर बंगाली के बांये तरफ के जेब में एक सफेद रंग के लिफाफा में 221 नग छोटे बड़े कीमती हीरे खनिज पत्थर मिला। उक्त कीमती हीरा खनिज पत्थर के संबंध में आरोपी अरविंद प्रधान से पूछताछ करने पर हीरा पत्थर को प्रतिबंधित क्षेत्र पायलीखण्ड से लाना बताया। आरोपी के कब्जे से 221 नग कीमती हीरा खनिज पत्थर कीमती 22,10,000/- रूपये, एक नग मोटर सायकल हीरोहोण्डा कीमती 30,000/- रूपये,मोबाईल सैमसंग कंपनी का कीमती 500/- रूपये एवं नगदी रकम 1500/- रूपये जुमला कीमती 22,42,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध धारा 379 भादवि0 4(21) माईनिंग एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी अरविंद प्रधान को न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजा गया है।इस तरह अब गरियाबंद जिले में हीरा तस्करी के कुल 05 प्रकरणों में 06 आरोपियों के कब्जे से कुल 573 नग कीमती हीरा खनिज पत्थर कुल कीमती 74,60,000/- रूपये एवं 03 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।इस कार्यवाही में निरीक्षकसंतोष भुआर्य, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अंगद राव, चालक प्रधान आरक्षक राघवेंद्र तोमर, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप, आरक्षक सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, चुड़ामणी देवता, दीप्तनाथ प्रधान, रवि सिन्हा, हरिहर साहू, माधव साहू, दयानंद गौर, अशोक मिंज, डेकेश्वर सोनी, नगर सैनिक नरोत्तम साहू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *