मुंगेली
महेश कश्यप
लोरमी जनपद क्षेत्र के 16 गांव के युवाओं ने बाइक रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया।यह रैली सेमरसल से प्रारंभ हुआ और क्षेत्र के सभी गांवों से गुजरकर पुनः सेमरसल में ही समाप्त हुआ।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवक बाइक मसे सवार होकर श्रीराम के जयकारे लगाते रहे।
अयोध्या में निर्माण हो रहे श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के लिए चलाए जा रहे अभियान में पूरा देश जुड़ रहा है।इसका असर गांव गांव तक देखा जा रहा है।मुंगेली जिले के लोरमी जनपद क्षेत्र के 16 गांव के युवकों ने बाइक रैली निकालकर क्षेत्र की जनता में श्रीराम मंदिर के निर्माण के प्रति जागरूकता का संदेश प्रवाहित किया।यह बाइक रैली सेमरसल से शुरू हुई, और सैकड़ो की संख्या में बाइक में सवार युवक श्रीराम के जयकारे लगाते हुए क्षेत्र के सभी गांव से गुजरे।वापस सेमरसल आकर रैली का समापन हुआ।इस दौरान रैली ग्राम सेमरसल से भठली खुर्द, झझपुरिखुर्द, भठली कला,हरनाचाका, मोहतराकुर्मि,कुम्हरौली,तेलिपुरान, पठारिकापा, मसनी,मसना,खेकतरा, खरमोरा,दादनकापा, बटहा,और सेमरचुवा से गुजरी।
यह हुए शामिल
इस रैली में श्री सिद्ध मुनिबाबा मंदिर सेमरसल के महंत बालमुकुंद वैष्णव, राजकुमार कश्यप(आरएसएस मुंगेली जिलाकार्यवाह), विद्यानंद चंद्राकर (जनपद सदस्य)पवन जायसवाल,विजय निषाद,शुभम सिंह क्षत्रीय, दीपेश जायसवाल, धनेश्वर निषाद,टेकलाल पटेल,सुरज पटेल,गोपी देवांगन, हितेश पाण्डेय,अमन यादव, राजकिशोर, विजय वैष्णव, धनंजय, शुभम तिवारी,भानू कश्यप,छोटू नवरंग, दुर्गेश कश्यप, हिरा सिंह,अंतराम पटेल, सुरेंद्र साहू, उमेश साहू, राहुल कश्यप,अरुण साहू,हंषमणी कश्यप, सिद्धार्थ,चुरावन साह खेदु सिंह क्षत्रीय,रवि सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।