तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर में मिली अज्ञात की लाश, हत्या की आशंका
तख़तपुर में वार्ड क्रमांक 12 में एसबीआई के पीछे कौशिक सामुदायिक भवन के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी।वार्ड पार्षद द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर के वार्ड 12 में कौशिक समाज सामुदायिक भवन के बगल में एक युवक की लाश मिली है।पुलिस लाश की शिनाख्त करने और संभावनाओ का पता लगाने में जुट गयी है।वार्ड 12 मुख्य मार्ग में कमल बंसल के घर मे हो रहे निर्माण कार्य में लगी महिला मजदूर बाथ रूम के लिए पीछे खाली पड़ी जमीन में उगे झाड़ियों के पीछे गयी तो वहाँ एक व्यक्ति की औंधी पड़ी लाश को देखकर घबरा गई आउट इसकी सूचना ठेकेदार को दी।ठेकेदार ने कमल बंसल को बताया और उसने लाश की सूचना वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव को दी ,जिसने पुलिस थाने में सूचना दी।लाश की सूचना मिलते ही तख़तपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है।
प्रथम दृष्टया देखने पर जिस तरह लाश पड़ी सिर गीली मिट्टी में धंसी है और सिर के पास खून से सने पत्थर पड़े हुए हैं हत्या की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है।पुलिस जाँचज में जुट गई है लाश की शिनाख्त होना बाकी है।