तख़तपुर
गोविंद सिंगरौल –
ततखतपुत जनपद क्षेत्र के लोखंडी में अपनों आराध्य देवी शाकम्भरी की पूजा का उत्सव आयोजित किया गया।यह आयोजन पटेल मरार समाज द्वारा किया गया किन्तु पूरी पंचायत ही इसमे सहभागी रहा।
प्राचीन परंपरा के अनुसार पटेल मरार समाज द्वारा ग्राम लोखंडी में मां भगवती शाकम्भरी जयंती धूम-धाम के साथ मनाई गई.इस दौरान समाज के द्वारा कलश यात्रा निकालकर माता की विधिवत पूजा अर्चना की गई. कलश यात्रा में पुरे समाज के लोग शामिल होकर गांव में भ्रमण कर तालाब के तट पर पहुंच नइया तालाब से कलश में जल लेकर सभी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और कलश में लाए जल से माता शाकंभरी का अभिषेक किया गया.समाज प्रमुख ने बताया कि मां शाकंभरी पटेल मरार समाज की ईष्टदेवी है.।यह पहला अवसर था कि लोखंडी में भोड़रा पटेल मरार समाज द्वारा शाकम्भरी उत्सव का आयोजन किया गया।इस आयोजन में समाज के अध्यक्ष गोपाल पटेल, शिवकुमार पटेल कोषाध्यक्ष घनश्याम पटेल,जनपद सदस्य सूरज पटेल,अनिल अग्रवाल,बसंत गढेवाल,सालिकराम पटेल ,जीवराखन पटेल, लालाराम पटेल बेदराम पटेल,चन्दराम पटेल, प्रीतम पटेल, उपस्थित थे।मेरे समाज के मुख्य अतिथि एवं विभिन्न अतिथि नारायण पटेल राजकुमार पटेल,नानकचंद पटेल,छेदी निर्मालकर, एवं मेरे गांव के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित हुवे।