दशरंगपुर में संकुल स्तरीय खिलौना बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

मुंगेली

सदाराम कश्यप-

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रारंभिक वर्षों में बच्चों के लिए खिलौने से सीखने की अवसर देने जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज, व्ही.पी.सिंह डीएमसी , पी.सी.दिव्य जिला नोडल अधिकारी पढई तुंहर द्वार , डॉ. प्रतिभा मण्डलोई बीईओ एवं डी.सी.डाहिरे बीआरसीसी मुंगेली के निर्देशानुसार 27 जनवरी 2021 क़ो संकुल केन्द्र दशरंगपुर में ” खिलौना बनाओ ” संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का बच्चों के स्तरानुसार आयोजन किया गया । बच्चों द्वारा मिट्टी , बांस , प्लास्टिक , कागज , लकडी आदि के माध्यम से खिलाने बनाए । खिलौनों के निर्माण में स्वस्थ्य रहने , अभ्यास , कसरत एवं खेलकूद का अवसर देने वाले , परंपरागत , मंनोरंजक एवं रचनात्मक कौशल विकसित करने वाले , भारतीय संस्कृति , समाज , इतिहास की जानकारी देने वाले खिलौने बच्चों द्वारा बनाए गए। जिसमें प्रमुख रुप से गेंडी , गिल्ली डंडा , गुलेल , मिट्टी के बर्तन , मूर्ति , भौंरा , आदि का निर्माण किया गया।

प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 2 री स्तर से प्रथम कु. स्वानी अनंत, कु. दीपिका साहू प्राथ. शाला धनगांव गो.द्वितीय कु.गौरी साहू , कु. रेशमी साहू प्राथ. शाला किशनपुर तृतीय कु. रोशनी प्राथ.शाला कोसमा ने प्राप्त किया।

कक्षा 3 से 5 वीं स्तर प्रथम विवेक राजपूत , हरिश प्राथ. शाला किशनपुर द्वितीय रंजीत बर्मन, दीपाली साहू प्राथ. शाला धनगांव गो. तृतीय सुप्रिया साहू प्राथ. शाला भठलीकला ने प्राप्त किया।

कक्षा 6 से 8 स्तर प्रथम कु. शिवानी यादव , पुष्पा कश्यप माध्य.शाला लोहडिया द्वितीय दिनेश कुमार कश्यप मा.शाला कोसमा तृतीय अभिषेक श्रीवास मा.शाला डोमनपुर ने प्रापत किया।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख रुप से उमेश कश्यप संकुल समन्वयक दशरंगपुर , जवाहर लाल डडसेना प्रा.पा. डोमनपुर , रामनाथ कश्यप प्रा.पा. रामपुर , शत्रुहन साहू प्रभारी प्र.पा.लोहडिया , खिरेन्द्र साहू प्रभारी प्र.पा. कोसमा , श्रीमती स्मिता मसीह प्रभारी प्र.पा. दशरंगपुर , संतोष यादव प्रभारी प्र.पा. प्राथ.शाला कोसमा, श्रीमती अंकिता कश्यप प्रभारी प्र.पा.भुसण्डी , नम्रता मसीह , कन्याकुमारी पटेल , आरती श्रीवास , दीप्ति सिंह चंदेल ,मनोज कश्यप , गोविंद पटेल , दुलारी राम , संतोष लहरे , गोपेश साव , कपीस साहू आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *