एक साथ 12 चोरियों के खुलासे के साथ पुलिस ने जीता पब्लिक का भरोसा।

तख़तपुर

ब्यूरो

तख़तपुर और जिले में आसपास आये दिन हो रही चोरियों से आमजनता के साथ साथ पुलिस वाले भी परेशान थे।लगातार आदतन अपराधियो और नशेडियों से पूछताछ करने के बाद भी कोई सफलता हाथ नही लग रही थी।इससे आम जनता के मन मे असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी थी ।लेकिन पुलिस महानिरीक्षक के कड़े निर्देश और पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन और नेतृत्व में कड़ी मेहनत से एक साथ 12 चोरियों का खुलासा कर जनता को निश्चिंत रहने का भरोसा दिलाया है।
बीते दिनों तख़तपुर में लगातार हो रही चोरियों से आम जनता खौफ में थी वही व्यापारियों में लगातार आक्रोश उत्पन्न हो रहा था।इसी के चलते कुछ दिनों पूर्व तख़तपुर व्याप्यरी संघ ने आईजी से क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने और चोरो को पकडने की मांग की थी।आईजी ने बैठक लेकर जिले के सभी थानेदारों को शीघ्र ही चोरो को पकड़ने के निर्देश दिए थे। इसके बाद तख़तपुर थाना प्रभारी पारस पटेल और साइबर उपनिरीक्षक मनोज नायक के नेतृत्व में टीम बनाकर लगातार जांच पड़ताल और संदेहियों से पूछताछ करने तथा मुखबिरों को सक्रिय करने का परिणाम रहा कि आज एक साथ जिले की 12 चोरियों का खुलासा हो गया।इसमे आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ लाखो का सामान भी जब्त किया गया है।

इसने यहाँ की चोरी

तख़तपुर थाना प्रभारी पारस पटेल और साइबर सेल उपनिरीक्षक मनोज नायक को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर के सरकंडा में रहने वाले एक नकबजन धीरेंद्र वैष्णव उर्फ टिंकू ने तख़तपुर के शराब भट्ठी और किराना दुकान में चोरी किया है । स्वयं भी अत्यधिक शराब सेवन कर रहा है और अपने दोस्तों नको भी औने पौने में महंगी अंग्रेजी शराब बेंच रहा है।सरकंडा थाने की मदद से धीरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ पर पहले तो गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी छतौना निवासी हरि साहू और राजकिशोर नगर निवासी रवि गंधर्व के साथ मिलकर तख़तपुर के अंग्रेजी शराब दुकान, संकेत किराना दुकान में अपने मोटरसाइकिल पैशन प्रो से संकेत किराना दुकान में चोरी कर साथ लाये सिलेंडर और आचार के डिब्बे को अंग्रेजी शराब दुकान के पास फेकना और अंग्रेजी शराब दुकान से चोरी किये शराब को स्वयं पीना और अपने दोस्तों को औने पौने दामो में बेचना स्वीकार किया ।साथ ही सिविल लाइन रिंग रोड नंबर 2 के नर्मदा नगर के पतंजलि स्टोर और श्याम ग्रेनाइट में दो स्थानों पर चोरी,मस्तूरी के किराना दुकान, देवरीखुर्द के सफेद खदान के सुने मकान में ,और चकरभाठा के किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।

मुखबिर की सूचना पर चुलघट निवासी रामखिलावन धुरी से पूछताछ में 8 से 10 दिनों पूर्व अपने साथी टीकाराम के साथ सरदार बर्फ फैक्ट्री से दो नाग मोटर पंप, एक गैस रिफिलिंग मशीन को अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से चुरकत अपने बाड़ी के पर्वत में छुपाना बताया।आरोपी के कब्जे से मोटर पंप को बरमाद किया गया।जबकि गैस रिफिलिंग मशीन को साथी टीकाराम के पास होना बताया।टीकाराम अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

इसी तरह तख़तपुर के बेलपान के स्कूल में 14 पंखों और केबल तार की चोरी मामले में तख़तपुर टिकरीपारा निवासी आदतन नशेड़ी अमित ठाकुर को पकड़कर पूछताछ में बताया कि अपने साथी पीताम्बर रजक के साथ बेलपान के एक निजी स्कूलसे 14 पंखे केबल तार और अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया ।आरोपी के कब्जे से कुछ पंखे जब्त भी किये गए।

मुखबिर की सूचना पर आदतन नशेड़ी और पूर्व में चोरी के आरोप में पकड़े गए आलोक पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जरौंधा चौक के पान मसाला दुकान में चोरी करना और कुछ पान मसाला को खुद के द्वारा सेवन करना और कुछ को औने पौने दामो में बेचना स्वीकार कर लिया।

कोटा थाना के बेलगहना चौकी अंतर्गत कोंचरा निवासी सुधराम और रवि श्रीवास के कब्जे से 3 नग चोरी की मोटरसाइकिल जब्त किया गया जिसे आरोपियों द्वारा अलग- अलग स्थानों से चोरी करना बताया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • टिंकू उर्फ धीरेंद्र वैष्णव पिता सूरदास उम्र 20 वर्ष साकिन राजकिशोर नगर सरकंडा
  • हरि साहू पिता रामचंद साहू उम्र 22 वर्ष साकिन स्कूल पारा थाना चकरभाठा
  • रवि गंधर्व पिता रम्मन लाल गंधर्व उम्र 20 वर्ष साकिन राजकिशोर नगर सरकंडा
  • रामखेलावन धुरी पिता जगत राम धुरी उम्र 34 वर्ष साकिन चुलघट रोड तखतपुर
  • अमित ठाकुर पिता ललित राम उम्र 24 वर्ष साकिन टिकरी पारा तख़तपुर
  • आलोक पांडेय पिता राम किशोर पांडेय उम्र 27 वर्ष साकिन सुभाष नगर तखतपुर
  • सुध राम पिता चैत राम गंधर्व उम्र 48 वर्ष साकिन चौकी थाना कोटा
  • रवि श्रीवास पिता छन्नूलाल उम्र 21 वर्ष साकिन कौंचरा चौकी बेलगहना थाना कोटा

यह रहे जांच टीम में शामिल

अपराध अनुसंधान में लगी टीम में थाना प्रभारी तखतपुर पारस पटेल,साइबर सेल के उप निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक बलबीर सिंह, दीपक यादव, दीपक उपाध्याय, मनोज साहू, थाना तखतपुर के आरक्षक आकाश निषाद, देवेंद्र साहू, रवि श्रीवास, शरद साहू, मिथिलेश सोनवानी, विजेंद्र कोल थाना सरकंडा सहायक निरीक्षक हेमंत आदित्य,आरक्षक तरुण केशरवानी प्रमोद सिंह ,प्रेम सूर्यवंशी बेलगहना चौकी के प्रभारी दिनेश चंद्र प्रधान आरक्षक राम शंकर पैकरा, आरक्षक वीरेंद्र गंधर्व, सत्येंद्र राजपूत एवं थाना तखतपुर पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *