मुंगेली
सदा कश्यप –
मुंगेली जिले के जरहगांव के समीपस्थ ग्राम बटहा में देशहा कुर्मी समाज की बैठक आयोजित किया गया।इसमे समाज से जुड़े कई मुद्दों जैसे लोकतांत्रिक निर्वाचन, न्यूनतम अंशदान,युवाओं को समाज में सक्रिय करने पर निर्णय लिए गए।इस बैठक में क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जरहागांव के समीपस्थ ग्राम बटहा के दुर्गा मंदिर में देशहा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी इकाइयों के सदस्यों की उपस्थिति में केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष महेत्तर राम कश्यप के द्वारा मां दुर्गा के पूजा अर्चना तथा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक कार्यवाही में सर्वप्रथम सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। तत्पश्चात केंद्रीय कार्यकारिणी के बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए । जिसमें प्रमुख रूप से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के आर्थिक एवं समाजिक कार्यों में जोडने के लिए समाज के प्रति व्यक्तियों से न्यूनतम अंशदान की अपेक्षा, समाज के प्रमुख पदों पर निष्पक्ष एवं प्रजातांत्रिक पद्धति से निर्वाचन हेतु निर्वाचन समिति का गठन किया गया ।समाजिक निर्वाचन नियम 62 में आवश्यक बिन्दुओं का समावेश , सामाजिक कार्यों में युवा वर्ग को सक्रिय रुप से जोड़ने के लिए प्रत्येक इकाइयों में युवा प्रकोष्ठ का गठन किया जाना।दसवीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक अर्जित करने वाले बालक एवं बालिकाओं का सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करना शामिल है। देशहा कुर्मी क्षत्रिय समाज का आम वार्षिक अधिवेशन मुख्यालय जरहागांव में मई 2021 में आयोजित करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया । कार्यक्रम का संचालन महासचिव आत्माराम कश्यप द्वारा किया गया । अंतिम में महासभा अध्यक्ष के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
यह रहे उपस्थित
बैठक में कार्यकारिणी के प्रमुख रूप से महेत्तर राम कश्यप महासभा अध्यक्ष , आत्माराम कश्यप महासचिव , हेमंत कश्यप कोषाध्यक्ष , अशोक कश्यप प्रवक्ता , भीखम कश्यप ऑडिटर , भगतराम कश्यप इकाई अध्यक्ष जरहागांव , खड़ानंद कश्यप इकाई अध्यक्ष कोसमतरा , दुकालू राम कश्यप इकाई अध्यक्ष बटहा , लखन कश्यप , अशोक कश्यप , प्रदुमन कश्यप ,राम अवतार , पितांबर कश्यप , दीनाराम कश्यप , दौलतराम , हीरा सिंह नरेश कश्यप कोषाध्यक्ष , उमेश कश्यप सचिव , अक्षय कश्यप ,गोकुल कश्यप , रामनारायण कश्यप , शिवकुमार कश्यप , रामसनेही कश्यप ,रामलाल ,सदाराम , वेद प्रकाश कश्यप अध्यक्ष कुर्मी युवा मंच, रामदेव कश्यप , तुलाराम कश्यप , राजेश कश्यप , बद्री कश्यप , दिनेश कश्यप , गोपाल कश्यप , सूर्य प्रकाश , अशोक कश्यप (बबला ),संतोष कश्यप, रोशन कश्यप , चंद्रकांत , भागवत , हितेश सहित विभिन्न ग्रामों से आए हुए समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे ।