सचिवों का क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल हुए क्षेत्र के पंचायत सचिव।

रायपुर

ब्यूरो –

ग्राम सचिवों और रोजगार सहायकों का आंदोलन अनवरत जारी है।क्रमिक भूख हड़ताल का दौर भिंशुरू हो गया है।भूख हड़ताल करने वाले रायपुर जाकर धरने में शामिल हो रहे है।जबकि बाकी लोग जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं।


आज पंचायत सचिव एवम् रोजगार सहायक संघ तखतपुर ने संयुक्त रूप से रायपुर स्थित बूढ़ा तालाब धरना स्थल में पहुंचकर प्रांतीय मंच में क्रमिक भूख हड़ताल किया। ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल ने बताया कि आज प्रांतीय निर्देशानुसार बिलासपुर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक संघ के 50% सचिव व रोजगार सहायको को रायपुर स्थित बूढ़ा तालाब धरना स्थल में पहुंचकर क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल होना था । इसी तारतम्य में हमारे ब्लॉक इकाई से दिनेश कुमार कौशिक, कृष्ण कुमार कौशिक, अभ्युदय किरण तिवारी ,तुलसी दास मानिकपुरी ने भूख हड़ताल किया। आज रायपुर धरना स्थल में तखतपुर से ब्लॉक सचिव कृष्ण कुमार कौशिक, प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री अभ्युदय किरण तिवारी, उपाध्यक्ष मनमोहन साहब टंडन कोषाध्यक्ष सुखनंदन सिंगरौल, सालिक राम सिंगोरे त्रिभुवन मेहर, टाइम लाल कौशिक, दिनेश कुमार कौशिक, अश्वनी निर्मलकर, अनुज राम सिंगरौल, शंकर लाल सिंगरौल, विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ,अनवर अली, राजेश कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार वर्मा, अन्नू साहू, भारती राजपूत,चित्रलेेखा कौशिक,सुलक्ष्णा दिवाकर, अनीता मानिकपुरी, उमेश जायसवाल, भूपेंद्र साहू, अश्वनी लहरे, देवदास मानिकपुरी, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, तुलसी ध्रुव, धर्मेंद्र कुमार सिंगोर , नितेश नागेशी एवम् रोजगार सहायक संघ से किशुन साहू, मुकेश सिंह राजपूत, हरेंद्र राजपूत, मानसिंह पोर्ते, भोज राज कौशिक, शत्रुघ्न मरकाम, रविंद्र कुमार कौशिक, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार परस्ते, सुनिल कुमार कौशिक, सुनिल कुमार साहू,सता नंद यादव, अमित निर्मलकर, सीता रामकौशिक , देव जगत, हेमंत कुमार मेहर प्रमोद कुमार श्रीवास, प्रदीप कुमार यादव, प्रभु नेताम,अमित खुशरो, शत्रुघ्न कुमार अनंत, श्रीमती निरा देवी, श्रीमति उर्वशी बंजारे, ओमप्रकाश कर्श, नरेश कौशिक,अर्जुन प्रसाद पटेल उपस्थित रहे

करारोपण अधिकारियों ने किया सचिव का प्रभार लेने से इन्कार


ग्राम सचिवों वे हड़ताल पर चले जाने से प्रभावित हो रहे विकास कार्यों को सुचारू रखने के लिए कई जिलों में आंतरिक लेखा परीक्षक और करारोपण अधिकारियों को प्रभार लेने का आदेश किया जा रहा है।लेकि करारोपण अधिकारियों के संघ ने पंचायत विभाग के संचालक को पत्र लिखकर इस दायित्व का निर्वहन करने से इन्कार कर दिया है।जबरिया आदेश किये जाने के विरुद्ध में आंदोलन पर चले जाने की चेतावनी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *