Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

अगर हैं सोशल मीडिया में सक्रिय,तो विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के यह सलाह आएंगे आपके काम।

  • Posted on December 27, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

ब्यूरो –

हम सब आजकल किसी न किसी सोशल मीडिया साइट से जुड़े हुए हैं और उनका प्रयोग करते है।लेकिन इसका प्रयोग करते समय हमे किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।इस बात को छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने विस्तार से बताया ।दरअसल नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक तख़तपुर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करने तख़तपुर आये हुए थे ।उन्हें विषय भी सोशल मीडिया मैनेजमेंट का दिया गया था।इस पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ,और उसका अधिक से अधिक उपयोग किस तरह से किया जा सकता है,इस बारे में समझाया।

  • सोशल मीडिया को चलाना भी एक कला है।
  • सोशल मीडिया का आप किसी भी समय 24*7 कही भी उपयोग कर सकते हैं। लेकिन किसी संदेश को भेजने के लिए आपको सामने वाले के उपयुक्त समय को ध्यान में रखकर भेजना चाहिए।जब वह फ़ुर्सत में हो,तब आपको त्वरित प्रतिक्रिया मिलेगी।
  • कोशिश करें कि हमेशा सकारात्मक पोस्ट भेजें। सोशल मीडिया में व्यर्थ के बहस से बचना चाहिए।
  • कोई भी पोस्ट करते समय अपनी और संगठनों की गरिमा का खयाल रखना चाहिए।
  • सोशल मीडिया में आये किसी भी पोस्ट को बिना जांचे परखे फारवर्ड नही करना चाहिये।पोस्ट की जांच परखकर ही उसे आगे भेजे।
  • यदि कोई हमें किसी प्रकार का मैसेज भेजता है तो यथा संभव और यथोचित उस पर प्रतिक्रिया करनी चाहिए।
  • अधिक से अधिक लोगो को अपने ग्रुप में जोड़कर उनके साथ संवाद करते रहने से लोग आपसे जुड़कर रहेंगे।
  • जो व्यक्ति आपसे जुड़ें है उनके शुभ अवसरों को ध्यान में रखे।जन्मदिन ,विवाह के वर्षगांठ ,छोटी से छोटी उपलब्धि पर बधाई देना।विपरीत समय या अवसरों पर सहानुभूति देना।इससे अधिक से अधिक लोग आपसे जुड़कर रहेंगे।
  • सोशल मीडिया का उपयोग कर कम श्रम ,समय और लागत के अधिक से अधिक काम किया जा सकता है।
  • डिजिटल दुनिया मे सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है।किसी भी विषय की तैयारी के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया द्वारा कम समय और साधन के द्वारा लाखो लोगो से जुड़ा जा सकता है।इसका व्यवस्थित उपयोग करना आना चाहिए।
  • आप लोग व्हाट्सएप्प, फेसबुक ,ट्विटर और यूट्यूब का उपयोग अपने लोगों और समाज से जुड़ने के लिए कर सकते हैं।लाइव करके अपनी बात सीधे लोगो तक पहुंचा सकते हैं।किसी प्रकार के भ्रष्टाचार से लड़ सकते है।

Post navigation

शासकीयकरण की मांग के साथ पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू।
जागते रहो!पुलिस के भरोसे मत रहो!एक रात में ही तीन जगह हुई चोरी।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI