भाजपा की किसान गोष्ठी लगातार जारी,खरीदी केंद्रों में।जाकर बता रहे कृषि बिल के फायदे

तख़तपुर

ब्यूरो – केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के लाभ किसानों को समझाने के लिए भाजपा ने अब अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को लगा दिया है।ये कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी पाने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में जाकर किसानों को बिल के समर्थन में लाभ गिना रहे हैं।ऐसा ही एक किसान गोष्ठी अरइबन्द के धन खरीदी केंद्र में आयोजित किया गया।

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की काट अब भाजपा ने जमीनी कार्यकर्त्ताओ के द्वारा निकालने की कोशिश किया जा रहा है।इसके लिए भाजपा ने जमीनी कार्यकर्ताओ को नजदीकी मंडियों और खरीदी केंद्रों में जाकर किसानों को कृषि बिल के फायदे बताने का दायित्व सौंपा है।आज ग्राम अरइबन्द के धान खरीदी केंद्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल पांडेय के नेतृत्व में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल राष्ट्रीय एवं किसानों के सर्वथा ही में है। कांग्रेसी किसानों को गलत जानकारी देख कर भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लेकर कार्य करते हुए किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मुफ्त में दे रही है। वह सरकार किसानों का नुकसान करने कैसे हो सकती है। विपक्षी द्वारा मंडी खत्म करने की बात, न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने की बात कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि देश और समाज के हित में आज हमें कांग्रेसी और कोरोनावायरस दोनों से बचना जरूरी है। इस अवसर पर विश्वनाथ यादव जनपद सदस्य प्रकाश पाटले, सरपंच सरजू यादव, अमृत यादव, निगरानी समिति सदस्य रामप्रसाद खांडे ,सालिकराम पाटले, पंच राजेंद्र यादव, पंच श्यामल खांडे, पंच भागीरथी डाहिरे, पंच जनार्दन खांडे, राधेश्याम बंजारे, चंद्रप्रकाश खांडे एवं और अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *