बिलासपुर
ब्यूरो – अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक चुका है।इसका दूसरा चरण 11 दिसंबर को होगा,जिसमे जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।व्याख्याता संघ इस चरण में भी सक्रियता से भागीदारी करेगा।

अपनी मांगों को लेकर आनोदलनरत अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आंदोलन के प्रथम चरण में एक दिसंबर को प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा था। वहीं अब दूसरे चरण में 11 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन और दोपहर दो बजे वादा निभाओं रैली निकाला जाएगा। दूसरे चरण के आंदोलन में व्याख्याता संघ के सभी सदस्यों को पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की गई है ।संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस दिन धरना प्रदर्शन के बाद रैली के माध्यम से कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा।ज्ञापन में लंबित 9 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता, सांतवे वेंतनमान् का लंबित एरियर्स, वेतनवृद्वि की लंबित राशि, कोविड प्रभावितों का बीमा, अनुकंपा नियुक्ति का सीमा बंधन समाप्त करने, क्रमोन्नत् पदोन्नत् वेतनमान्, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने को पूरा करने के सम्बंध मांग किया जाएगा। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्याख्याता संघ ने अपने सभी जिला अध्यक्षों से अपील किया है कि वे जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में सभी सदस्यों के साथ शामिल हों और आंदोलन को सफल बनाने में अपना सहयोग दें ।अपील करने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा सुरेश अवस्थी गोवर्धन झा के के शर्मा प्रहलाद नगरिया टी आर वर्मा जितेंद्र शुक्ला जिला अध्यक्ष अरूण साहू,अश्वनी शर्मा,शैलेन्द्र सोनी,राजेश पांडेय,वेद राम पात्रे,एम सी राय,राजेश कुमार शर्मा,रमाकांत पांडेय,नरेंद्र पर्वत,रामचंद्र नामदेव,नीरज वर्मा,अरूण दुबे पुष्प राज सिंह यादव नरेंद्र सोनीहेमन्त पाणिग्रही शामिल हैं।