लोरमी
महेश कश्यप
मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के लालपुर थाना क्षेत्र में नये तहसील कार्यालय का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया।कल जारी अधिसूचना में मुंगेली जिले के लालपुर को नया तहसील बनाया गया है।
आज मुंगेली जिला के अंतर्गत लोरमी विधानसभा के लालपुर थाना में नवीन तहसील के शुभारंभ के कार्यक्रम आयोजन किया गया।इसमे मुंगेली जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर के द्वारा फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लालपुर के पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूँ , जिन्होंने लालपुर थाना को नये तहसील के रूप में स्थान दिया। इस अवसर पर लोरमी विधानसभा से सोनू चंद्राकर , संजीत बनर्जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, लैला ननकू भिखारी सभापति जिला पंचायत मुंगेली, श्री उर्मिला रमेश यादव पूर्व सभापति जिला पंचायत मुंगेली, मेन कुमार भार्गव सभापति जनपद पंचायत लोरमी, तहसीलदार मैडम रिचा सिंह परिहार , उपतहसीलदार महेंद्र सिंह उइके, अमृत लाल चंद्राकार , मंजीत रात्रे युवा कांग्रेस नेता मुंगेली, संदीप भार्गव सरपंच लालपुर, पोखराज बंजारे जिला अध्यक्ष एनएसयूआई मुंगेली, मिथुन भार्गव , रोहित घृतलहरे उपसरपंच , डाबरा ठाकुर , सोभा राम बघेल, भवानी माथुर, आंसू साहू , भोला भार्गव , ईश्वर भार्गव , सुरजीत भार्गव सहित आस पास गांव के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।