विलासपुर
ब्यूरो –
कोरोना ने इस वर्ष सभी व्यवसायों पर असर डाला है।इससे साल भर में एक बार लगाने वाला पटाखा बाज़ार भी अछूता नही रहा।इस वर्ष बिलासपुर में जहाँ पटाखे की दुकानों की संख्या में कमी दिखाई दे रही है ।वहीं खुली हुई दुकानों में ग्राहकी भी कम ही हो रही है।
वैश्विक महामारी कोरोना से व्यवसायियों को बहुत बुरे समय का सामना करना पड़ा है।इससे पटाखे का व्यापार करने वाले भी अछूते नही रहे।वर्ष में एक बार लगने वाले पटाखा बाज़ार से इस बार रौनक गायब है।पटाखे की दुकानों की संख्या आधी होने के बाद भी ग्राहकी में कमी से व्यसायी निराश दिखाई दे रहे है।आम दिनों में जहां शादी व्याह और अन्य कार्यक्रमो में भी पटाखे बिक जाते थे वह भी कोरोना के कारण नही बिका।जूनी लाइन स्थित शहर के सबसे पुराने पटाखा व्यवसायी डिम्पल सिंह ने बताया कि इस बार रेट भी कम है फिर भी ग्राहक नही है, कोरोना के कारण व्यापार चौपट रहा, दो दिन बाद दीवाली है देखो क्या होता है? इस वर्ष कोरोना के कारण पटाखे की बिक्री में भारी गिरावट रहने की सम्भावना जताई जा रही है।