प्याज की पड़ताल में निकली प्रशासकीय टीम बाजार में की छापेमारी, दिये निर्देश।

तख़तपुर

ब्यूरो – तख़तपुर के थोक और चिल्हर बाजार में आज कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर राजस्व विभाग ,खाद्य और नापतौल विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई और प्याज के स्टॉक और मूल्य का जायजा लिया गया।इसमे बाजार में किसी व्याप्यरी पर कोई कार्यवाही नही की गई ।किन्तु सभी व्यापारियों को सामानों के थोक और चिल्हर के मूल्य दुकान में चस्पा करने और रोज अपडेट करने के निर्देश दिए।

बाज़ार में प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिया है।अनियंत्रित प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने और जमाखोरी कर मुनाफा कमाने वाले लोगो पर नकेल कसने के लिए शासन ने प्रयास शुरू कर दिए है।इसी क्रम में आज जिला कलेक्टर सारांश।मित्तर के निर्देश पर तहसीलदार भूपेंद्र जोशी ने नायब तहसीलदार संध्या नामदेव के नेतृत्व में खाद्य विभाग और नापतौल विभाग के अफसरों की एज टीम बनाई ।इस टीम ने आज तख़तपुर के थोक एवं चिल्हर विक्रेताओं के दुकानों में छापामार कार्यवाही करते हुए बाज़ार की सभी दुकानों की जांच की।जांच के दौरान थोक और चिल्हर दुकानदारों के पास प्याज की मात्रा नियत भंडारण क्षमता के अंदर मिले।वही थोक में प्याज के मूल्य 55 से 60 रुपये बताया गया जबकि चिल्हर में 70 रुपये में बेचना बताया गया।तय सीमा के अंदर भंडारण होने और किसी प्रकार की अनियमितता नही पाए जाने के कारण किसी दुकानदार पर कोई कार्यवाही नही हुई।किन्तु दुकानदारों को अपने दुकान में सामानों के निर्धारित मूल्य की सूची दिखाई देने वाली जगह में टांगने और उसे रोज अपडेट करने के निर्देश दिए।आज की कार्यवाही में नायब तहसीलदार संध्या नामदेव के अतिरिक्त खाद्य निरीक्षकद्वय अजय कुमार मौर्य और श्याम वस्त्रकार और नापतौल निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव शामिल रहे।

नायब तहसीलदार संध्या नामदेव ने बताया कि

आज तख़तपुर के बाजारऔर दुकानों में प्याज की स्टॉक और कीमत की जांच की गई ,जिसमे किसी भी दुकान में कोई अनियमितता नही मिली।लेकिन दुकानदारो को मूल्य सूची लगाने और उसे रोज अपडेट करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *