हर्षिता पहुँची बाढ़ पीड़ितों से मिलने, उनकी समस्याओं से हुई अवगत।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

गोविंद सिंगरौल-

ग्राम कोड़ापुरी , विधानसभा तखतपुर के मनियारी नदी की बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल – चाल जानने तथा बाढ़ के कारण टूटे एवं क्षतिग्रस्त घरों के कारण बेघर हुए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्यायों को जानने के लिए तखतपुर की भाजपा नेत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार श्रीमती हर्षिता पाण्डेय प्रभावित गाँव कोड़ापुरी पहुंचकर लोगों की समस्याओं को जाना । श्रीमती पाण्डेय ने क्षतिग्रस्त व टूटे घरों तथा बाढ़ से नुकसान हुए किसानों की फसल का भी निरीक्षण किया तथा सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही । श्रीमती पाण्डेय जी ने बेघर हुए परिवारों को अपनी तरफ से राशन एवं रसोई सामान भी उपलब्ध कराया । इस अवसर पर उनके साथ भाजपा पदाधिकारी बी आर महोबीया अध्यक्ष सकरी मंडल , हरीश तिवारी , अश्वनी साहू महामंत्री द्वय सकरी मंडल , रामूलाल पटेल संयोजक , अशोक साहू सरपंच प्रतिनिधि , तुकरामचन्द्र साहू जी उपसरपंच , बालमुकुंद जायसवाल बूथ अध्यक्ष , नारायण साहू जी पंच अरुण पटेल , चंद्रकुमार जायसवाल पंच , राजकुमार यादव , स्वारथलाल साहू , मती लक्ष्मी देवी जायसवाल पंच , परदेशी जयसवाल समस्त भाजपा कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *