Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

खेल दिवस पर खेल जगत से जुड़े लोगों को कांग्रेस देगी “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान”

  • Posted on August 17, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

मुंगेली

नीलकमल ठाकुर-

रायपुर खेल दिवस 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद की जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य के खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस लगातार तीसरे वर्ष “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह का आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन इस वर्ष प्रदेश भर के सभी 28 जिलों में आयोजित किया जाएगा।छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन एवं मुंगेली.जिला प्रभारी मनमोहन सिंह क्षत्री.ने जानकारी दी है कि इस आयोजन में शासन व प्रशासन की गाइडलाइन के अनुरूप शहीद नेताओं की याद में प्रदेश के मैडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जा चुकें है तथा वे खिलाडी जो अभी भी आवेदन नही किये हैं, उनके लिए अपने जिले के प्रभारियों से संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं। “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” कांग्रेस पार्टी के शहीद नेताओं के नाम से विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किये गए हैं,जिसमें महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड प्रदेश के उस व्यक्ति को दिया जायेगा जिसने अपना पूरा जीवन खेल को समर्पित किया हो।वहीं मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार खेलसंघों को मैडल के आधार पर दिया जायेगा। इसी तरह शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार अंतराष्ट्रीय शीर्ष मैडल प्राप्त महिला वर्ग, शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार अंतराष्ट्रीय शीर्ष मैडल प्राप्त पुरुष वर्ग, शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल पुरस्कार प्रशिक्षकों, निर्णायकों व खेल पत्रकारों को प्रदत्त किया जायेगा, शहीद नंदकुमार पटेल खेल पुरस्कार राष्ट्रीय मैडल विजेता शीर्ष खिलाड़ियों को, शहीद महेंद्र कर्मा खेल पुरस्कार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों या संस्थानों को, शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार राज्य स्तरीय शीर्ष मैडल विजेता खिलाड़ियों को, शहीद योगेंद्र शर्मा खेल पुरस्कार जिला स्तर पर शीर्ष मैडलिस्ट खिलाड़ियों को, मुख्यमंत्री खेल अवार्ड शीर्ष टीम मैडलिस्ट खिलाड़ियों को प्रदत्त किया जायेगा ।इसके अतिरिक्त झीरमघाटी के अन्य शहीदों के नाम से भी विभिन्न सांत्वना खेल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रवीण जैन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है, जिनके पास आवेदन जमा किया जा सकता है।ये सभी प्रभारी 29 अगस्त को अपने अपने जिले के कांग्रेस मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करेंगे तथा राजधानी रायपुर में शीर्ष 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा तथा इसी दिन नव गठित ओलंपिक संघ के सभी पदधिकारीगणों का भी अभिनंदन राजीव भवन, शंकर नगर में तय किया गया है।

खिलाड़ी नामांकन के लिए ….7999565342,9575638703……… मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post navigation

सभापति चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष की बधाई सदस्यों को पसंद नही आई।
शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित जसराज का हुआ निधन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI