बिलासपुर
ब्यूरो-गुजरात के अहमदाबाद के एज कोविड-19 अस्पताल में देर रात आग लगने से 8 लोगो के मरने की खबर है।आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।अस्पताल का नाम श्रेय अस्पताल है।आग अस्पताल के आईसीयू में लगी थी।
गुजरात के अहमदाबाद के कोरोना अस्पताल में देर रात आग लग गयी।आग अस्पताल के आईसीयू में लगी थी।जानकारी के अनुसार आग लगने के समय 50 मरीज अस्पताल में भर्ती थे,जिनमे से 35 को तत्काल दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।आग करीब तीन बजे लगी,जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।दमकल को सूचना दी गयी लेकिन उसके आने में देरी हो गयी।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है।