यूपीएससी की परीक्षा में छत्तीसगढ़ की सिमी करण ने हासिल की 31वां रैंक!

बिलासपुर

ब्यूरो- संघ लोक सेवा आयोग ने 2019 की परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।जारी परिणाम में छत्तीसगढ़ की सिमी करण ने पूरे भारत मे 31 वां रैंक हासिल किया है।उनके अलावा छत्तीसगढ़ से पांच अन्य लोगों का भी चयन हुआ है।

आज यूपीएससी ने सिविल सर्विस 2019 के परिणाम घोषित कर दिए है।इस परिणाम में छत्तीसगढ़ से 6 परीक्षार्थियों के चयन हुआ है।भिलाई की रहने वाली सिमी करण ने पूरे भारत मे 31वां स्थान हासिल किया साथ ही वे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। उनके अलावा उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162), सूथान (AIR 209), आयुष खरे (AIR 267) एवं योगेश कुमार पटेल (AIR 434) का भी चयन हुआ है।

सिमी करण प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रहीं है।उनकें पिता डी एन करण बीएसपी में महाप्रबंधक है जबकि माँ सुजाता डीपीएस में शिक्षिका हैं।सिमी मुम्बई आईआईटी से इंजीनियरिंग स्नातक है।उसने मात्र तीन महीने की कोचिंग से यह सफलता पाई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी सफल प्रतियोगियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

ज्ञातव्य है कि यूपीएससी के द्वारा सितंबर 12019 में आयोजित मुख्य परीक्षा परिणाम में 2304 परीक्षार्थी चयनित किये गये थे। इनका साक्षात्कार फरवरी मार्च में शुरू हुआ था ।मगर बीच मे कोरोना के कारण लॉक डाउन लगने से साक्षात्कार की प्रक्रिया रुक गयी थी, जिसे 20 से 30।जुलाई के बीच पूरा किया गया।अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दिलाने के लिए आने जाने का प्लेन का किराया आयोग ने वहन किया था। इसके पीछे ट्रैन का न चलना और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने देना प्रमुख कारण था।अंतिम परिणाम में 829 प्रतियोगियों का चयन किया गया है।इसमे छत्तीसगढ़ से छः लोगों का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *