बिलसपुर
ब्यूरो- सीपत थाना क्षेत्र मटियारी गाँव लोमहर्षक वारदात को अंजाम देकर एक युवक की भारी वाहन के नीचे आने से मौत हो गयी है।इस खौफनाक वारदात में युवक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है।जिसमे उसके माँ,बाप, दो भाई और एक बहन शामिल है।बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।

बिलासपुर के समीप सीपत थाना क्षेत्र के मटियारी गाँव मे बीती रात एक परिवार के लिए कयामत की रात साबित हुई ।अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद भाग रहे युवक की घर के सामने ही किसी भारी वाहन की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गयी।हत्या का कारण तो अज्ञात है,मगर पुलिस और गणव वालो का कहना है कि युवक नशे का आदि था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी।इस हत्याकांड का सत्य साक्षी युवक का ही नाबालिक रिश्तेदार ही है।जो हत्या की रात में उसी घर मे था ।उसने बताया कि रात करें तीन साढ़े तीन बजे जब उसकी नींद खुली तो हत्यारे रोशन सूर्यवंशी के हाथ मे खून से सना हुआ कुल्हाड़ी था और उसने धमकाते हुए कहा कि जान बचाना है तो भाग जाओ।इसके बाद वह साईकल लेकर अपने गाँव पंधि आ गया और सारी घटना अपने पारिवारिक जनों को बयां कर दिया।और उनके साथ जाकर देखा तो युवक सड़क पर मृत पड़ा था और उसका सिर कुचल हुआ था संभवतः किसी भरे वाहन ने उसका सिर कुचल दिया होगा।इस वारदात में युवक सहित कुल छः लोगो की मौत हुई है।
इनकी हुई मौत
मृतकों की पहचान (22) हत्या का आरोपित मृतक रोशन सूर्यवंशी, पिता रूपदास सूर्यवंशी, (45) व माता संतोषी बाई ( 40 ) बहन कामिनी (14),भाई ऋषि (15) भाई रोहित सूर्यवंशी(20) के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।