खुले आम तलवार लहराकर ,दहशत फैलाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

गोविंद सिंगरौल- तख़तपुर क्षेत्र के पेंडारी में खुले आम तलवार और चापड़ लेकर घूमने और लोग के बीच भय का वातावरण बनाने वाले दो युवकों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।युवकों से तलवार और चापड़ सहित एक मोटरसायकिल जब्त करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिली की ग्राम पेंडारी में दो युवक मोटरसायकिल में खुले आम तलवार और चापड़ लहराते घूम रहे है,और लोगो को धमका रहे है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि इमरान पिता मजीमुद्दीन उम्र 23 वर्ष निवासी सरकंडा बिलासपुर और दीपक यादव पिता विशाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी सकरी एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 यू 1432 में सवार होकर तलवार और चापड़ लहराते हुए इधर से उधर घूम रहे है।पुलिस ने उन्हें रोककर उनसे हथियार रखने के विषय मे पूछताछ की और कागजात दिखाने को कहा लेकिन दोनों कागजात दिखाने में सक्षम नही हुए ।इस पर सकरी पुलिस ने दोनों को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *