बेलगहना
रविराज रजक- कोविड-19 के चलते अभी तक सभी त्यौहार और पर्व लॉक डाउन की भेंट चढ़ गए हैं।लोग इस बार त्यौहारों का मजा ही नही उठा पाये हैं।इस बार की गुरु पूर्णिमा भी कोविड के कारण बिना किसी आयोजन के मनाया जाएगा।हर वर्ष बेलगहना और सोनमुडा में लगने वाला मेला और आयोजन इस बार नही होंगे ।गुरुभक्तों को घर पर ही गुरु ध्यान और पूजा करने के निर्देश दिये गए हैं।
कोविड -19 के कारण बेलगहना और सोनमुडा में आयोजित हिने वाला मेला इस बार आयोजित नही किया जाएगा।यह पहली बार है कि इस अवसर पर मुख्य द्वार बंद रहेंगे।बेलगहना स्थित श्री सिद्ध बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष भीड़ नहीं होगी गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार धर्म ध्वजा एवं गुरु पूजा ब्रह्मालीन स्वामी सदानंद परमहंस की प्रेरणा से स्वामी शिवानंद के द्वारा पूजा 5 जुलाई को होगी ।शासन के निर्देश तथा स्वामी शिवानंद के मार्गदर्शन में प्रबंध समिति और सेवकों द्वारा निर्णय लिया गया है वर्तमान में महामारी करोना के कारण जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने अपने घरों में परिवार के साथ सदगुरुदेव भगवान की पूजा अर्चना करें। साथ ही साथ जन कल्याण तथा महामारी करोना की शांति के लिए प्रार्थना करें ।उन्होंने कहा सभी साधक अपने अपने घरों में पूजा अर्चना करें ।इससे इस बार बेलगहना आश्रम परिसर में भीड़ नहीं होगी इस बार भंडारा और मंदिरों में प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा। वहीं पहली बार इस अवसर पर मुख्य द्वार बंद रहेगा